दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक को…- भारत संपर्क

0



दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक को पीटा

कोरबा।बुधवारी बाजार महाराणा प्रताप चौक के करीब सडक़ के किनारे स्थित सरकारी जमीन पर दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि बालकोनगर शांति नगर में रहने वाले करेटी बेलुगुड़ा की बुधवारी बाजार महाराणा प्रताप चौक के करीब कपड़ा दुकान है। वह सडक़ किनारे सरकारी जमीन पर कपड़े की दुकान लगाता है। करेटी के पास अभिषेक साव, आशीष साहू और नितेश की दुकान है। करेटी की जमीन पर दुकान लगाने इन तीनों युवकों की नजर है। दो दिन पहले करेटी दुकान नहीं लगाया था। रात को करेटी दुकान की जगह देखने के लिए पहुंचा, तब वहां पहले से मौजूद आशीष, अभिषेक और नितेश ने करेटी के साथ गाली-गलौज और मारपीट किया। करेटी ने भागकर अपनी जान बचाई। उसने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दिया। पुलिस को अवगत कराया गया। करेटी ने बताया है कि तीनों ने मिलकर उसकी दुकान को उलट दिया। जिससे लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Loading






Previous articleरिसॉर्ट की बुकिंग के लिए बारिश का करना पड़ेगा इंतजार,भीषण गर्मी से सतरेंगा और बुका डुबान का गिरा जलस्तर
Next articleसवा घंटे देरी से पहुंची लिंक एक्सप्रेस, गर्मी से बेहाल रहे यात्री, मेमू लोकल भी एक घंटे विलंब से पहुंची कोरबा

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

225 मदरसे, 30 मस्जिद व 25 मजार, नेपाल बॉर्डर से सटे 7 जिलों में चला बुलडोजर… – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: तलवारबाजी में हरियाणा का शानदार प्रदर्शन, जीते…| टीम इंडिया मैं चलाऊंगा…गौतम गंभीर ने ऐसे खत्म किया विराट-रोहित का ‘खेल’, … – भारत संपर्क| राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हम सब एकजुट : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जशपुर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि तीन सड़कों के विस्तार के लिए 185 करोड़ 96…- भारत संपर्क