PCB को लग रहा झटके पर झटका, PSL के बाद अब यह टूर्नामेंट भी करना पड़ा बंद – भारत संपर्क

पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट स्थगित हुए. (फोटो-Rana Sajid Hussain/Pacific Press/LightRocket via Getty Images)
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बुरी तरह से पिस रहा है. पहले उसे पाकिस्तान सुपर लीग को अनिश्चितकाल के लिए रद्द करना पड़ा तो अब घरेलू टूर्नामेंट भी उसे स्थगित करने पड़ रहे हैं. भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और सीमा पार से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसका खामियाजा उसे ही भुगतना पड़ रहा है. इससे पाकिस्तान के सबसे बड़े खेल का भविष्य खतरे में पड़ गया है. PSL के बाद घरेलू टूर्नामेंट के रद्द होने से PCB की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.
PCB ने 3 घरेलू टूर्नामेंट रोके
सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड-II, क्षेत्रीय अंतर-जिला चैलेंज कप, अंतर-जिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. PCB ने शनिवार (10 मई) को अपने आधिकारिक बयान में कहा, “दोनों देशों के बीच तनाव कम होने पर टूर्नामेंट को फिर से शुरू किया जाएगा. इसके लिए संशोधित कार्यक्रम साझा किया जाएगा”.
PSL हो गया रद्द
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया था. पहले PCB ने PSL को पाकिस्तान से बाहर यूएई में कराने का फैसला किया था, लेकिन यूएई के मना करने पर PCB ने इस लीग को अगले आदेश तक टाल दिया. बता दें कि पाकिस्तान ने जब भारत पर ड्रोन से हमला किया तो भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान पर ड्रोन से हमले शुरू कर दिए. इससे रावलपिंडी स्टेडियम को काफी नुकसान पहुंचा था और PCB को तत्काल प्रभाव से PSL के मैचों को रोकना पड़ा था.
विदेशी खिलाड़ियों ने कहा- नहीं आएंगे पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान में ड्रोन से लगातार हो रहे हमले से PSL खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बुरी तरह से डर गए थे. कुछ खिलाड़ी तो रोने भी लगे थे. इसका खुलासा बांग्लादेशी खिलाड़ी रिशाद हुसैन ने किया था. उन्होंने कहा, “जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने लगा तो न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने मुझे बताया कि वह कभी भी पाकिस्तान नहीं आएंगे”. रिशाद ने कहा, “सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीजा, टॉम करन जैसे कई विदेशी खिलाड़ी बुरी तरह से डर गए थे.