सबसे खराब रिकॉर्ड, फिर भी कप्तान बनेंगे शुभमन गिल! 4 साल से नहीं छू पाए ये … – भारत संपर्क

0
सबसे खराब रिकॉर्ड, फिर भी कप्तान बनेंगे शुभमन गिल! 4 साल से नहीं छू पाए ये … – भारत संपर्क

SENA देश में शुभमन गिल का खराब रिकॉर्ड. (Photo: PTI)
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनके जाने के बाद से शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने की चर्चा चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस रोल के लिए उन्हें चुन लिया गया है. इंग्लैंड दौरे पर वही टीम का कमान संभालने वाले हैं. बीसीसीआई जल्द ही इसकी घोषणा भी करने वाली है. अगर ऐसा होता है तो बोर्ड का ये फैसला काफी चौंकाने वाला होगा. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गिल पिछले 30 सालों में SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में सबसे खराब बैटिंग रिकॉर्ड वाले कप्तान होंगे.
धोनी-राहुल से भी खराब रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने 2020 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से इस फॉर्मेट में वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों का दौरा किया है. हालांकि, न्यूजीलैंड में अभी उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. इस दौरान वो बड़े रन बनाने में नाकाम रहे हैं. इस वजह से इन देशों में ओवरऑल उनकी बैटिंग का रिकॉर्ड खराब रहा है. उन्होंने सिर्फ 25.70 की औसत से रन बनाए हैं.

अगर वो कप्तान बना दिए जाते हैं तो 30 से भी कम औसत होने पर इन देशों में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. पिछले 30 सालों में सिर्फ एमएस धोनी और केएल राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी सेना देशों में बैटिंग का औसत 30 से कम रहा, फिर भी उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी की. बता दें इन देशों में पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालते समय धोनी का टेस्ट औसत 28.37 और राहुल का 29.60 रहा था. गिल का रिकॉर्ड (25.70) इन दोनों से भी खराब है.
4 सालों नहीं लगाई फिफ्टी
पिछले कुछ सालों में शुभमन गिल ने विदेशी धरती पर लगातार संघर्ष किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं. लेकिन इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में उनका रिकॉर्ड साधारण रहा है. वहीं इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में खत्म हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. गिल के संघर्ष का आलम ये है कि 2021 के बाद से वो SENA देशों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. 4 सालों से गिल एक फिफ्टी के लिए तरस रहे हैं.
इंग्लैंड में सबसे खराब रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में 6 मैचों की 11 पारियों में 35.20 की औसत से 352 रन बनाए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका में उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 18.50 की औसत से 74 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा. गिल का सबसे खराब रिकॉर्ड इंग्लैंड में ही रहा है. इंग्लैंड में 3 मैचों की 6 पारियों में गिल ने महज 14.66 की औसत से 88 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 28 का रहा. इन तीनों ही देशों में वो अभी तक कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फोटोस्टेट की दुकान पर बिक रहा था हिंदी का पेपर, हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी से…| देर रात स्टेशन से लौट रहे दंपति पर हमला कर मोबाइल लूटने वाले…- भारत संपर्क| यूं ही कोई विराट नहीं बन जाता…करियर ऐसा की दुनिया झुक जाए, जानिए चीकू कैस… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार: बकरकट्टा क्लस्टर में 6435 आवेदनो का किया गया है निराकरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| बुजुर्ग महिला को झांसा देखकर 5 लाख के जेवर पार करने वाले  ठग…- भारत संपर्क