विराट ने ऐसा क्या पोस्ट किया कि 53 मिनट में मिल गए 53 लाख लाइक्स – भारत संपर्क


Virat Kohli Viral Instagram Post
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसपर 53 मिनट के अंदर 5.3 मिलियन लाइक्स हो गए हैं. उनकी पोस्ट पर हजारों कमेंट और शेयर हो गए हैं. किंग कोहली ने एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उनके इस फैसले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और उनके फैंस के रिएक्शन का तांता लग गया.
सोशल मीडिया पर धमाल
विराट कोहली ने जैसे ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को 53 मिनट में 5.3 मिलियन लाइक मिल गए. ये आंकड़ा उनके फैंस के बीच उनकी पॉपुलेरिटी और रिस्पेक्ट को साफ दिखाता है. उनके इस फैसले पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के साथ-साथ उनके साथी खिलाड़ी भी रिएक्शन दे रहे हैं.
कोहली के फैसले ने क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया, लेकिन उनके फैंस अब भी उन्हें एक महान क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट का एक अहम हिस्सा मानते हैं. उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हो चुकी है, और सभी की नजरें उन पर हैं.
भारत में सबसे ज्यादा फोलोअर वाला क्रिकेट
सोशल मीडिया पर विराट कोहली भारत में सबसे ज्यादा फोलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जिसमें से वो केवल 277 लोगों को ही फॉलोबैक करते हैं. कोहली ने अब तक 1,030 पोस्ट किए हैं. किंग कोहली सोशल मीडियापर काफी पॉपुलर है.
विराट का क्रिकेट करियर
विराट कोहली ने 2011 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार परफॉर्म किया है. कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से कुल 9230 रन बनाए हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट करियर हमेशा याद किया जाएगा.