देर रात स्टेशन से लौट रहे दंपति पर हमला कर मोबाइल लूटने वाले…- भारत संपर्क

0
देर रात स्टेशन से लौट रहे दंपति पर हमला कर मोबाइल लूटने वाले…- भारत संपर्क

तोरवा थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक दंपती पर सुनसान जगह में नुकीले कड़े से हमला करने की कोशिश की और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त नुकीला कड़ा बरामद कर लिया है।

9 मई की रात करीब 12 बजे प्रार्थी जितेंद्र तांडी निवासी हीरापुर, जिला नोआपाड़ा (उड़ीसा), वर्तमान में होटल रेड डायमंड स्टाफ रूम तोरवा में रह रहे हैं, अपनी पत्नी के साथ रायपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर पैदल जा रहे थे। ट्रेन लेट होने के कारण वे वापस होटल लौट रहे थे। रात्रि करीब 1:30 बजे जब वे तोरवा ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, तब दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोककर ऑटो की जानकारी पूछी और फिर उनका पीछा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर हमला करने की कोशिश की। प्रार्थी और उसकी पत्नी को धमकाते हुए नुकीले कड़े से मारने का प्रयास किया गया और मोबाइल फोन लूट लिया गया।

घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों — नबी अली उर्फ नब्बू (23 वर्ष), निवासी चुचुचियापारा ओवर ब्रिज के नीचे, सिरगिट्टी, और सरफराज खान (28 वर्ष), निवासी चुचुचियापारा सिरगिट्टी, हाल मुकाम राजकिशोर नगर थाना सरकंडा — को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और नुकीला कड़ा जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। तोरवा पुलिस की सक्रियता और तत्परता से इस घटना का शीघ्र खुलासा संभव हो सका, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दामाद के साथ चल रहा था सास का चक्कर, पता चलते ही हैवान बना पति; सिलबट्टे से… – भारत संपर्क| बिहार: शादी में जा रहे थे जीजा-साला, तभी ट्रक ने बाइक सवार को मारी…| चावलों में नहीं लगेंगे घुन, स्टोर करते वक्त कंटेनर में डाल दें इनमें से एक चीज| बदलेगी कहानी की चाल, ‘अनुपमा’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तक… टीवी के… – भारत संपर्क| BCCI ने प्रीति जिंटा को दिया बड़ा झटका, दिल्ली-पंजाब के धर्मशाला मैच पर लिय… – भारत संपर्क