फोटोस्टेट की दुकान पर बिक रहा था हिंदी का पेपर, हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी से…

0
फोटोस्टेट की दुकान पर बिक रहा था हिंदी का पेपर, हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी से…
फोटोस्टेट की दुकान पर बिक रहा था हिंदी का पेपर, हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला

हरियाणा के सोनीपत में हिंदी का पेपर लीक हो गया.

हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को अजब ही मामला सामने आया, यहां एक कॉलेज के बाहर फोटोस्टेट की दुकान पर हिंदी का पेपर बिक रहा था. पुलिस को सोशल मीडिया से इसकी जानकारी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पेपर भी बरामद हुआ है.

मामला रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. इससे सम्बद्ध सोनीपत के सीआरए कॉलेज में सोमवार को हिंदी का पेपर था. पेपर शुरू होते ही कुछ ही देर में पेपर बाहर आ गया. कॉलेज की बाहर की फोटोस्टेट की दुकान पर इसकी बिक्री की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां फोटोस्टेट दुकान संचालक और एक छात्र को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.

चपरासी ने लीक किया था पेपर

पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि पेपर को लीक करने का काम कॉलेज के चपरासी ने ही किया था. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले दुकान तक पहुंचा था या बाद में. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक का नाम आकाश है और दूसरे का नाम टोनी है.

दुकान का सामान जब्त, यूनिवर्सिटी को दी गई सूचना

पुलिस ने फोटो स्टेट दुकान का सारा सामान जब्त कर लिया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.इस मामले को पहले कॉलेज प्रशासन को बताया गया और उसके बाद यूनिवर्सिटी को भी इसकी जानकारी दे दी गई. हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सोनीपत सिटी थाना पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच में अभी और परतें खुलने की संभावना है. जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क