डांस फ्लोर पर धक्का मुक्की के विवाद में दो गुटों के बीच हुई…- भारत संपर्क

0
डांस फ्लोर पर धक्का मुक्की के विवाद में दो गुटों के बीच हुई…- भारत संपर्क

बिलासपुर के बार में एक बार फिर से दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विद्यानगर निवासी रौनक सलूजा और सरकंडा निवासी हर्ष चौरसिया अपनी कुछ महिला मित्रों के साथ श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित एमिगोस बार गए थे। डांस फ्लोर पर नाचते समय कुछ लोगों से उनकी धक्कामुक्की हो गई। इन लोगों ने अपने साथ गई युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया। दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देखकर डांस को बंद कराया गया और बाउंसर ने दोनों ही पक्षों को बाहर निकाल दिया।

युवक युवतियां गाड़ी के पास पहुंचे और आपस में उलझने लगे। इस दौरान बाउंसर ने उन्हें वहां से भगा दिया तो उन्होंने थाने में शिकायत करने की धमकी दी।

कुछ देर बाद इन लोगों ने दूसरे पक्ष की युवकों को समझौता करने के बहाने बुलाया। गाड़ी में सवार युवक श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित सांई मंदिर के पास पहुंचे तो रौनक सलूजा और उसके दोस्त हर्ष चौरसिया में मिलकर उनकी गाड़ी पर बेसबॉल और रॉड से हमला कर तोड़फोड़ कर दी। गाड़ी में सवार युवक युवतियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, जिन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही कर रही है।

दूसरा मामला

वहीं टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हैवेन्स पार्क के बार में मौजूद बाउंसर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चाकू से हमला कर दिया गया। सिविल लाइन पुलिस ने घायल बाउंसर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
तोरवा के पुराना पावर हाउस में रहने वाले राजा सिंह ठाकुर होटल हैवेन्स पार्क में बाउंसर है। उसने बताया कि शनिवार शाम 6:00 बजे वह ड्यूटी पर था। रात करीब 10:00 बजे तीन युवक बार में पहुंचे जो बार में एंट्री मांग रहे थे। उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी इसलिए उन्हें बार में घुसने नहीं दिया। कुछ देर बाद उन युवकों ने फिर से बार में घुसने का प्रयास किया। उन्हें रोक कर भगा दिया गया । रात करीब 11:00 बजे राजा जब अपने घर जाने के लिए होटल से निकला तो वह बदमाश होटल के बाहर ही उसका इंतजार कर रहे थे । होटल के बाहर ओम सलूजा और शिवम सलूजा ने राजा को रोका और गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच उन लोगों ने बाउंसर की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। किसी तरह उस वक्त शफीक कुरैशी, टीपू खान और विजय दास ने बीच बचाव किया। बाद में मामले की शिकायत थाने में की गई।

दरअसल शहर के क्लब और बार बिगड़े युवक यूवतियों के अड्डे बन चुके हैं जो नशा करने के बाद अक्सर इसी तरह लड़ाई झगड़ा करते हैं। उन पर कई बार कार्रवाई भी हुई लेकिन कुछ खास असर नहीं हो रहा। इन लोगों की वजह से शहर का माहौल बिगड़ रहा है । इनमें से अधिकांश लड़कियां बाहर की होती है जबकि युवक स्थानीय अमीर बाप के बेटे होते हैं।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शरीर में नजर आ रहे हैं ये संकेत तो समझ जाएं, लिवर को डिटॉक्स करना है जरूरी| रक्षाबंधन व नृसिंह स्थापना दिवस पर भक्तों का उमड़ा सैलाब- भारत संपर्क| लखनऊ में साइबर ठगी के रैकेट का पर्दाफाश, एक बार बैंक अकाउंट यूज करने के मिल… – भारत संपर्क| बिहार: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पास भी 2 EPIC, तेजस्वी यादव बोले- उम्र…| शर्मनाक! लखनऊ में डॉगी से रेप करने वाला युवक अरेस्ट, वीडियो वायरल होने के बाद खूब मचा…