BCCI ने प्रीति जिंटा को दिया बड़ा झटका, दिल्ली-पंजाब के धर्मशाला मैच पर लिय… – भारत संपर्क

0
BCCI ने प्रीति जिंटा को दिया बड़ा झटका, दिल्ली-पंजाब के धर्मशाला मैच पर लिय… – भारत संपर्क

BCCI ने प्रीति जिंटा को दिया बड़ा झटका. (फोटो- Pti)
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 17 मई से एक बार फिर से लीग शुरू होने जा रही है. इससे पहले 8 मई को आईपीएल 2025 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच धर्मशाला में खेला जाना था. पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन अटैक किए थे, जिसके बाद मैच को बीच में ही रोक दिया गया था. लेकिन दोनों टीमों के बीच अंक नहीं बांट गए थे. ऐसे में सभी की नजर बीसीसीआई पर थीं कि वह इस मुकाबले पर क्या फैसला लेगी. नए शेड्यूल के साथ इस मैच की तस्वीर भी साफ हो गई है.
दिल्ली-पंजाब के धर्मशाला मैच पर लिया ये फैसला
धर्मशाला में जब में मुकाबला रोका गया था जब पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे. ओपनर प्रभसिमरन सिंह 50 रन बनाकर नाबाद थे. वहीं, प्रियांश आर्या ने 34 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली थी. यानी पंजाब किंग्स एक मजबूत स्थिति में थी. लेकिन बीसीसीआई ने इस मुकाबलों को शुरू से करवाने का फैसला लिया है. यानी प्रीति जिंटा की टीम पंजाब के लिए ये एक बड़ा झटका है, क्योंकि उनकी टीम ने इस मैच में दमदार शुरुआत की थी. अब उन्होंने पहली गेंद से इस मैच को खेलना होगा.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच ये मैच अब नए वेन्यू पर खेला जाएगा. दरअसल, बीसीसीआई ने जो 6 वेन्यू चुने हैं उसमें धर्मशाला का नाम शामिल नहीं है. दोनों टीमों के बीच ये मैच 24 मई को होगा. ये टक्कर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में देखने को मिलेगी. पंजाब किंग्स फिलहाल 11 मैचों में 7 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उसका एक मैच बारिश में भी धुला था. दूसरी ओर दिल्ली की टीम 11 मैचों में 6 जीत के साथ 5वें स्थान पर है. उसका भी एक मैच बारिश में धुला था.
पंजाब किंग्स की खराब किस्मत
पंजाब किंग्स को इस सीजन में दूसरी बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है. इससे पहले कोलकाता की टीम के खिलाफ भी बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी. लेकिन वो मुकाबला भी पूरा नहीं हो सका था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर की टीम ने 1 ओवर में 7 रन ही बनाए थे, तभी बारिश का खलल देखने को मिला और फिर मुकाबला दोबारा शुरू नहीं हो सका. तब भी उन्हें केकेआर के साथ अंक बांटने पड़े थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रीलंका-बांग्लादेश से लेकर नेपाल तक… छोटे देशों में आखिर क्यों सरकारें खो देती हैं… – भारत संपर्क| अब रिटायर्ड मीडिया कर्मियों को हर महीने मिलेंगे 20 हजार, साय कैबिनेट ने लगाई मुहर – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क