बिहार: शादी में जा रहे थे जीजा-साला, तभी ट्रक ने बाइक सवार को मारी…


सांकेतिक तस्वीर
बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा गोलाम्बर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर बाइक सवार एक बारह साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतक रिश्ते में एक-दूसरे के साला बहनोई थे. दोनों शादी में शामिल होने के लिए जानीपुर जा रहे थे. बाइक सवार जैसे हीं सरमेरा गोलाम्बर से आगे निकले कि पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार दो लोग रोड पर गिर गए जबकि तीसरी मृतक की पत्नी बाइक से रोड किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में पत्नी की जान बच गई.
गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
वहीं मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया और ट्रक में आग लगा दी. पुलिस ने किसी तरह जलती ट्रक को भीड़ से बचाया और कुछ किलोमीटर तक भगा कर ट्रक को ले गई. गोनवा में एक ढाबा के पास ट्रक को रोक कर पुलिस ने आग को किसी भी तरह बुझाया. वहीं गुस्साए लोगों ने पटना बिहटा एन एच को जाम कर दिया बाद में पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग किया.
वहीं गांव के लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया गया हैं, जिसमें एक पुलिस कर्मी को चोट लगी हैं और उनका पैर से खून भी निकल रहा था. मृतक साला-बहनोई पैनाठी गांव का रहनेवाला था. घटना के बाद घरवालों का रो कर बुरा हाल हो गया हैं.
वहीं देर रात तक लोगों ने पटना आरा मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवाजे कि मांग की. मौके पर दानापुर ए एस पी भानु प्रताप ने स्थिति को संभालते हुए परिजनों को समझाया तब जाकर लगभग चार घंटे बाद जाम छूटा. वहीं मौके पर ट्रैफिक डीएसपी के साथ साथ बिहटा अंचला अधिकारी राकेश सिंह और कई थानो कि पुलिस भी मौजूद थी.