कोहडिय़ा बस्ती में 2 अलग-अलग घरों में निकला नाग, सर्पमित्र ने…- भारत संपर्क

0

कोहडिय़ा बस्ती में 2 अलग-अलग घरों में निकला नाग, सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

कोरबा। जिले के चारापारा कोहडिय़ा बस्ती में 2 अलग-अलग घरों में विषैला नाग घुसने से हडक़ंप मच गया। पहले घर में 6 फीट लंबा विषैला सांप मिला। स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र शंकर राव को सूचना दी।शंकर राव ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सांप को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। शंकर राव ने बताया कि यह अत्यंत विषैला सांप था। इसके काटने से जान का खतरा हो सकता था।दूसरे घर में भी एक विषैला नाग कुंडली मारकर बैठा मिला। अंधेरे में घर वालों को इसका पता नहीं चला। जब वे कमरे में घुसे तो सांप की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए। जहां सांप था, वहां काफी संख्या में उसके अंडे भी मिले।सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा।सर्प मित्र ने दोनों सांपों को अंडों समेत सुरक्षित निकाला और जंगल में छोड़ दिया। शंकर राव के अनुसार मौसम बदलने के साथ सांप निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। वे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: बीएसएफ, नेवी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली…| वीकेंड के लिए परफेक्ट है पटना से सिर्फ 120km ये जगह, हिल स्टेशन जैसा आएगा फील| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 49.99 लाख की लागत से निर्मित ‘दीदी सदन का किया लोकार्पण, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या पुतिन की जाल में फंस गए ट्रंप? अब जेलेंस्की के लिए पड़ेगा भारी, अलास्का में… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup खेलने पर लिया फैसला, सेलेक्शन से पहले BCCI को बत… – भारत संपर्क