थीम बेस प्रोजेक्ट को फिर संवार रहा नगर निगम- भारत संपर्क
थीम बेस प्रोजेक्ट को फिर संवार रहा नगर निगम
कोरबा। शहर के कोरबा-दर्री फोरलेन किनारे 3 साल पहले बना थीम बेस प्रोजेक्ट आधारित गार्डन आवाजाही करने वाले शहरवासियों का मन मोह रहा था। रात के समय आकर्षक लाइटिंग सिस्टम गार्डन की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा था। वहीं गार्डन की स्वच्छता ग्रीनरी, वन्य प्राणियों की जीवंत मूर्तियां, मोर-कोरबा का बेहतर लुक सहित गार्डन के अन्य विकास कार्य सभी को आकर्षित कर रहा था। आवाजाही के दौरान राहगीर गार्डन पर रुकते और सेल्फी लेते नजर आते थे, लेकिन देखरेख के अभाव में एक साल बाद गार्डन उजाड़ हो गया था।मोर कोरबा का ग्लो साइन बोर्ड असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। इसी तरह लाइटिंग टूटने के साथ चोरी हो गए तो ग्रीनरी, मूर्तियां व अन्य आर्कषक साज-सज्जा के सामान टूट-फूट गए थे। इससे गार्डन से मोह लोगों के बीच भंग हो गया था। हालांकि अब नगर निगम फिर से गार्डन को संवार रहा है। दीवार पर रंग-रोगन, आकर्षक लाइटिंग व ग्रीनरी के साथ ही ग्लो साइन बोर्ड लगा रहे हैं।