रामकृष्ण मिशन कोनी, बिलासपुर में बाल संस्कार शिविर 2025 का…- भारत संपर्क

0
रामकृष्ण मिशन कोनी, बिलासपुर में बाल संस्कार शिविर 2025 का…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 11 मई 2025 — रामकृष्ण मिशन कोनी, बिलासपुर के द्वारा आयोजित बाल संस्कार शिविर (Summer Camp) 2025 का आयोजन 28 अप्रैल से 10 मई 2025 तक किया गया। शिविर का समापन समारोह 11 मई, रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस 13 दिवसीय शिविर में बच्चों ने मेडिटेशन, भगवद्गीता एवं वैदिक चैंटिंग, योग, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्केटिंग, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, संगीत, नृत्य, भजन, नैतिक शिक्षा (मोरेल एजुकेशन) एवं फायरलेस कुकिंग जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समापन समारोह में पूज्य सेवाव्रतानंद जी महाराज एवं देवेंद्र महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

शिविर को सफल बनाने में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा, जिनमें जयश्री सरकार, सपना जाना, सृष्टि दास, शारदा, सुनीता दास गुप्ता, जयंती विश्वास, मिताली सिंह एवं सात्विक सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।

रामकृष्ण मिशन द्वारा आयोजित यह शिविर न केवल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बना, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से जोड़ने का एक प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध हुआ।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पापा-मम्मी मैं फेल हो गई हूं, इसलिए जान दे रही… छात्रा ने भेजा वीडियो और … – भारत संपर्क| बिहार में अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी, नवादा का कुख्यात क्रिमिनल गिरफ्तार| राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में ब्रिजेश शुक्ला ने भरा…- भारत संपर्क| BLA का ट्रंप को जवाब, आतंकी संगठन घोषित होते ही मारे मुनीर के 9 सैनिक – भारत संपर्क| आयुष म्हात्रे अब इस टीम के कप्तान बने, सरफराज खान को भी मिली जगह – भारत संपर्क