देश में कितने लोगों को घरों में है AC, आंकड़ा देख पकड़ लेंगे माथा – भारत संपर्क

0
देश में कितने लोगों को घरों में है AC, आंकड़ा देख पकड़ लेंगे माथा – भारत संपर्क

गर्मियां आते ही Air Conditioner की सेल्स बढ़ने लगती है, गर्मी से राहत पाने और रात को चैन की नींद सोने के लिए लोग घर में AC लगवाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताबड़तोड़ बिक्री के बाद भी भारत की आखिर कितनी आबादी के पास एयर कंडीशनर है? भारत विश्व का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ एसी बाजार है लेकिन आप लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि केवल सात प्रतिशत घरों में ही एसी लगा है.

इस आंकड़े को देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि एयर कंडीशनर अब भी 93 फीसदी लोगों के लिए स्टेटस सिंबल बना हुआ है. सरकारी डेटा के मुताबिक, 2012 से 2021 के बीच भारत में लगभग 11 हजार लोगों को हीट स्ट्रोक की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी.

क्या कीमत है वजह?

इस डेटा को देखने से ऐसा लग रहा है कि अब भी ज्यादातर घरों में लोग गर्मी से बचने के लिए एयर कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके पीछे की एक बड़ी वजह कीमत हो सकती है, एयर कंडीशनर की तुलना एयर कूलर की कीमत काफी कम होती है. वहीं, कुछ लोग शायद ये भी सोचते होंगे कि क्यों 40-50 हजार एसी में खर्च करने हैं जब 10 हजार रुपए से भी कम कीमत में कूलर मिल रहा है? बहुत से लोग पैसा बचाकर उसे निवेश करने में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं.

जहां एक ओर ऐसा लगता है कि लोग एसी की तुलना पैसे बचाने के लिए एयर कूलर खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं तो वहीं अब भी ऐसे लोग हैं जो 30,000 रुपए की सैलरी में भी 40 हजार का एसी लेते हैं. फिर चाहे कुछ अमाउंट डाउन पेमेंट करने के बाद बाकी अमाउंट को आराम से EMI में चुकाते हैं.

कंपनियों की स्ट्रैटेजी

ज्यादा से ज्यादा लोग एसी खरीद पाएं, इसके लिए एसी बनाने वाली कंपनियों को स्ट्रैटेजी बनाने की जरूरत है. ये तो वक्त ही बताएगा कि कंपनियां 7 फीसदी के इस आंकड़े को बढ़ाने की दिशा में काम करती हैं या नहीं. लेकिन करोड़ों की आबादी वाले देश में केवल 7 फीसदी घरों में एसी के इस्तेमाल ने हमें चौंका दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amazon Prime की दादागिरी, फिल्में ही नहीं एड देखने के भी लगेंगे पैसे – भारत संपर्क| देवरीखुर्द में भीषण जलसंकट, आधी आबादी टैंकरों पर निर्भर,…- भारत संपर्क| रायगढ़ बना प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला – भारत संपर्क न्यूज़ …| पेड़ से लटकती मिली बैगा जनजाति की छात्रा की लाश, आत्महत्या…- भारत संपर्क| सास को गाली देने से मना करने पर दामाद से मारपीट, उंगली काटी- भारत संपर्क