दो कौड़ी के पैसों के लिए जिंदगी बर्बाद… पति गोविंदा के करियर को लेकर सुनीता… – भारत संपर्क

0
दो कौड़ी के पैसों के लिए जिंदगी बर्बाद… पति गोविंदा के करियर को लेकर सुनीता… – भारत संपर्क
दो कौड़ी के पैसों के लिए जिंदगी बर्बाद... पति गोविंदा के करियर को लेकर सुनीता अहूजा ने जताई चिंता, दोस्तों पर भी डाला दोष

गोविंदा के करियर की चिंता

गोविंदा एक वक्त पर टॉप एक्टर्स में शामिल होते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनका स्टारडम खत्म हो गया है. हालांकि, एक्टर के तौर पर लोग आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं, लेकिन बड़े पर्दे से गोविंदा लंबे वक्त से गायब हैं. उन्होंने कई बार वापसी की कोशिश की, लेकिन नई फिल्मों को लेकर दर्शकों का रिएक्शन कुछ खास नहीं रहा है. हाल ही में एक्टर की पत्नी सुनीता अहूजा ने भी उनकी फिल्मों में वापसी को लेकर बात की.

गोविंदा अपनी शानदार फिल्मों के जरिए लोगों के पसंदीदा बन चुके हैं. हालांकि, साल 2008 के बाद से गोविंदा ज्यादा फिल्मों में एक्टिव नहीं रहे हैं. पिछली फिल्म की बात करें, तो वो रंगीला राजा में नजर आए थे, जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी. अब उनकी पत्नी सुनीता ने भी इस बारे में बात की है. उन्होंने एक्टर के कमबैक न करने को उनकी आलोचना की है और इसे लेकर उनके दोस्तों को भी जिम्मेदार ठहराया है.

‘एक्टर घर पर क्यों बैठा है’?

जूम के साथ हुए एक इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा के 6 साल से फिल्मों से गायब रहने के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वो अक्सर गोविंदा से पूछती रहती हैं कि आपके जैसा दिग्गज एक्टर घर पर क्यों बैठा है. साथ ही उन्होंने उनके ही उम्र के बाकी एक्टर का जिक्र करते हुए कहा कि अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ आपकी उम्र के एक्टर हैं, जो कि अभी भी काम कर रहे हैं. हालांकि, सुनीता ने कहा कि आप काम क्यों नहीं करते हैं.

दोस्तों के बारे में की बात

फिल्मों से गोविंदा की दूरी के बारे में बात करते हुए सुनीता ने उनके दोस्तों की बात की है. उन्होंने कहा कि उनके दोस्त उन्हें ये नहीं बता रहे हैं कि ऑडियंश अब 90 के दशक की फिल्में नहीं देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उसकी जिंदगी बर्बाद क्यों कर रहे हो दो कौड़ी के पैसों के लिए? उससे कहो कि वजन कम करे या सुंदर दिखे. हालांकि, एक्टर ने रावण और किल दिल जैसी फिल्मों से दोबारा काम करने की कोशिश की लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-कार्यों में लेटलतीफी पर कलेक्टर ने डीईओ को थमाया शो कॉज़…- भारत संपर्क| आपने मैक्सवेल से शादी नहीं की इसलिए…यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं प्रीति जिंटा – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की संस्कृति, स्वाद और स्वावलंबन की सोंधी महक से सजी जशप्योर ब्रांड के उत्पादों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बल्दाकछार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल, महानदी…- भारत संपर्क| बलिया में मेरठ जैसा कांड, पत्नी ने पति के किए 6 टुकड़े… नदी के किनारे लेक… – भारत संपर्क