मातृ दिवस के अवसर पर मातृ वंदना सम्मान समारोह और किड्स…- भारत संपर्क

0
मातृ दिवस के अवसर पर मातृ वंदना सम्मान समारोह और किड्स…- भारत संपर्क

अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के उपलक्ष पर मातृवंदना सम्मान एवं इंडिया आर के किड्स टैलेंट रनवे 11 मई 2025 का भव्य आयोजन पीटीकोटी दीनदयाल मार्केटपावर कोरबा में आराधना मानव विकास बिलासपुर एवं नवप्रभा सेवा समिति की अध्यक्ष कविता सोनी – राकेश सोनी द्वारा कोरबा में करवाया गया । कार्यक्रम सहयोगी एनकेएम लायंस पब्लिक स्कूल मंडावारानी , सहेली ज्वैलर्स रायपुर एवं फिजिक्स वाला कोरबा रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री लखन देवांगन जी कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन , मुख्य वक्ता एवं अध्यक्ष डॉ.वर्णिका शर्मा जी अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि श्री प्रेमचंद्र पटेल जी विधायक कटघोरा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती संजू देवी राजपूत जी महापौर कोरबा उपस्थित रहे।
“आर के किड्स टैलेंट रनवे” में 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन दिखाया।

बच्चों ने उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार और छत्तीसगढ़ , बंगाल , राजपूतानी की संस्कृति की प्रदर्शन की । बच्चे हारमोनियम जैसे वाद्य यंत्रों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दिखे तो बेटियों द्वारा अपने व्यक्तित्व को जीवित रखने के लिए बेटी बचाओ के साथ महिलाओं पर होने वाले दुष्कर्म के संदेश पूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कविता सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की उद्घाटन सत्र में डॉ शोभना परसाई , रीना साहू ,क्रांति राय , रविंद्र साहू ज्योति चोपड़ा, राकेश सोनी , आकांक्षा गुप्ता , मैरि संगीता इक्का , मोनिका गुप्ता , रौनक सिह , आदित्य यादव आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम से पहले दो दिवसीय ग्रूमिंग वर्कशॉप 9 और 10 मई को आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता अलग-अलग भाग में की गई थी जिसमें ग्रुप ए 3 साल से 6 साल के बच्चों में भारतीय परिधान की वॉक में मिथलेश साहू पहले स्थान , प्रियांशु गुप्ता दूसरे स्थान, और सक्षम साहू तीसरे स्थान, वही टैलेंट की प्रतियोगिता में ओशिका महत्व पहले स्थान , मोक्ष साहू दूसरे स्थान, गर्वित बनया तीसरे स्थान पर रहे । दूसरे ग्रुप में 7 साल से 11 साल में भारतीय परिधान वॉक में शिवांग अग्रवाल पहले स्थान , आशिता अग्रवाल दूसरे स्थान , देवांशी दास तीसरे स्थान पर रही डांस में दानवी साहू पहले स्थान, आशना सोनवानी दूसरे स्थान , सिद्धि बजाज तीसरे स्थान पर रही टैलेंट प्रतियोगिता में ध्रुवंश रातें पहले स्थान , कीर्तिश नायर दूसरे स्थान, कियारा तीसरे स्थान में रही ग्रुप सी 11 से 17 साल के प्रतिभागियों में भारतीय परिधान के फैशन शो में राजनांदगांव की आराध्या सिंह पहले स्थान , अंबिकापुर की हर्षित साहू दूसरे स्थान , भिलाई की मिनाज चतुर्वेदी तीसरे स्थान पर रही । 

नृत्य प्रतियोगिता में अश्विका साव पहले स्थान , श्रेया सोनी दूसरे स्थान , पुनीत इकाई तीसरे स्थान पर रहे ।टैलेंट राउंड में मिलिंद साहू पहले स्थान , नियति अग्रवाल दूसरे स्थान और ख्याति भिंडवाल तीसरे आस्था में रहे । बच्चों को पुरस्कार बाल संरक्षण आयोग प्रदेश अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा जी के हाथों से दिया गया डॉक्टर वर्णिका शर्मा जी ने कहा दायित्व मिलने के बाद कोरबा के पहले दौरे में मातृ दिवस के उपलक्ष पर मातृवंदना सम्मान एवं बच्चों की प्रतिभा को वह नमन करती है और कोरबा में इस अद्भुत कार्यक्रम से सभी जिलों को जोड़ने की शानदार कोशिश की तारीफ करते हुए उन्होंने महिलाओं को शास्त्र में लिखी मातृ संस्कार को याद दिलाते हुए बच्चों को अपनी मां के आंचल के संस्कारों को ग्रहण करने का संदेश दिया ।

कार्यक्रम में 31 मातृवंदना सम्मान किया गया जिसमें कुछ उच्च क्षेत्र के साथ ही ई-रिक्शा चालक सरिता साहू एवं सोनिया साहू , गौ सेवा की क्षेत्र में राधिका साहू एवं उषा मुनव्वर , समाजसेवी के क्षेत्र में समिता सिंह , जानकी साहू , मोनिका अग्रवाल, डॉक्टर चांदनी एवं शिला सिंह गहरवार , आरती सिन्हा आदि महिलाओं का सम्मान किया गया। आयोजक कविता ने बताया कि वे पिछले 5 सालों से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही हैं और दिल्ली के साथ पिछले साल रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम में मंच संचालन कोरबा के रविंद्र साहू , ज्योति चोपड़ा एवम जज रीना साहू , मिताली यदुवंशी, ईशा दास शर्मा , राहुल अग्रहरि बच्चों के प्रदर्शन का आकलन किया। कार्यक्रम में सहयोगी कार्यकर्ता जयेश सोनी ,आकांक्षा गुप्ता , मैरी संगीता इक्का, मोनिका गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*डीपीएस में ‘ सीबीएसई 10 वीं में छात्राओं और 12 वीं बोर्ड के परिणामों में…- भारत संपर्क| 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा ये खिलाड़ी, अचानक टीम में हुई एंट्री, फै… – भारत संपर्क| बालू लोड ट्रक की चपेट में आकर दो की मौत, एक की हालत गंभीर,…- भारत संपर्क| पारिवारिक ड्रामा और एक्शन से भरपूर मोर छईहा भुइयां 3 रिलीज…- भारत संपर्क| सीबीएसई 12वीं में मेरठ के करण पिलानी ने रचा इतिहास, 500 में से आए 499 अंक