कटघोरा एवं कोरबा वनमण्डल में लोनर हाथियों का उत्पात लगातार…- भारत संपर्क

0

कटघोरा एवं कोरबा वनमण्डल में लोनर हाथियों का उत्पात लगातार जारी, फसल रौंदी, मकान को किया ध्वस्त

कोरबा। जिले के कटघोरा एवं कोरबा वनमण्डल में लोनर हाथियों का उत्पात लगातार जारी है, जहां कटघोरा के पसान रेंज के बीजाढांढ सर्किल में विचरण कर रहे है दो लोनर हाथियों में से एक ने केंदई पण्डोंपारा में जेठूराम नामक एक ग्रामीण के मकान को ढहाकर बरदापखना के रास्ते मोहनपुर चला गया। वहीं कोरबा वनमण्डल के गीतकुमारी व चचिया में सक्रिय लोनर हाथियों ने चार ग्रामीणों के खेतों में पहुंचकर वहां लगे धान की रबी फसल को उत्पात मचाते हुए तहस-नहस कर दिया। हाथियों द्वारा उत्पात मचाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी करने के साथ ही नुकसानी के आंकलन में जुट गये। कटघोरा वनमण्डल के केंदई, एतमानगर व पसान रेंज में इन दिनों 48 की संख्या में हाथी सक्रिय है, जिनमें 2 लोनर हाथी पसान के बीजाढांढ व मोहनपुर में हैं। जबकि 11 हाथी केंदईरेंंज अंतर्गत कोरबी सर्किल तथा 35 हाथी एतमनगर के जंगल में विचरण कर रहे है। बीजाढांढ में मौजूद लोनर हाथियों में से 1 ने उत्पात मचाते हुए सर्किल के केंदई पण्डोपारा में 1 ग्रामीण के मकान को ढहा दिया। जिससे पीडि़त ग्रामीण व उसका परिवार बेघर हो गया है। जबकि दूसरा लोनर अभी भी क्षेत्र में है। इधर कोरबा वन वनमण्डल के कुदमुरा रेंज में लोनर हाथी चचिया व गीतकुंवारी में घुम रहे है। इन हाथियों ने बीती रात खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाया और दोनों ही स्थानों पर 4 ग्रामीणों के धान की फसल को रौंदकर पूरी तरह तहस-नहस कर दिया, जिससे ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी परेशान थे और सुरक्षा के लिए वन विभाग के साथ जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर जिले के लिए बड़ी उपलब्धि तीन सड़कों के विस्तार के लिए 185 करोड़ 96…- भारत संपर्क| iPhone 13 हुआ 16 हजार रुपये सस्ता, अभी खरीदने में है फायदा – भारत संपर्क| IPL 2025 के बीच बदलना पड़ा बड़ा नियम, BCCI के फैसले से राहत की सांस लेंगी 7… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय- भारत संपर्क| *स्थानांतरित कर्मचारी के नवीन पदस्थापना में जॉइन ना करने पर होगी कार्रवाई-…- भारत संपर्क