पेड़ से लटकती मिली बैगा जनजाति की छात्रा की लाश, आत्महत्या…- भारत संपर्क

0
पेड़ से लटकती मिली बैगा जनजाति की छात्रा की लाश, आत्महत्या…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिलासपुर (छत्तीसगढ़):
कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलगहना चौकी के ग्राम लठौरी में बैगा जनजाति की एक 18 वर्षीय छात्रा अमिषा बैगा की लाश उसके घर की बाड़ी में एक पेड़ से लटकती हुई मिली। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि स्पष्ट कारणों की जांच की जा रही है।

अमिषा ने इसी वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में 52% अंक के साथ द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की थी। उसकी मां गुलाबवती ने बताया कि वह परीक्षा परिणाम से बेहद खुश थी और हाल ही में आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए आवेदन भी किया था। चूंकि वह बैगा जनजाति से थी और योग्यता भी पूरी कर चुकी थी, इसलिए उसका चयन लगभग तय माना जा रहा था।

घटना के समय अमिषा अपने छोटे भाई और दादी के साथ घर पर थी। उसकी मां एक रिश्तेदार की शादी में गई हुई थी। रात को जब वह लौटी तो अमिषा घर पर नहीं थी। उसे लगा कि वह किसी सहेली के घर गई होगी, लेकिन सुबह जब वह बाड़ी में गई तो अमिषा का शव पेड़ से लटका मिला।

अमिषा का मोबाइल घर में बंद हालत में मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल की जांच से मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।

गौरतलब है कि बैगा जनजाति को विशेष पिछड़ी जनजाति समूह में शामिल किया गया है और इन्हें राष्ट्रपति द्वारा दत्तक पुत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है। अमिषा के पिता कुछ वर्ष पूर्व पेड़ से गिरने की दुर्घटना के बाद धार्मिक यात्राओं पर रहते हैं, जबकि मां घर चलाने और खेती-बाड़ी संभालने का कार्य करती हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

The post पेड़ से लटकती मिली बैगा जनजाति की छात्रा की लाश, आत्महत्या की आशंका appeared first on .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-कार्यों में लेटलतीफी पर कलेक्टर ने डीईओ को थमाया शो कॉज़…- भारत संपर्क| आपने मैक्सवेल से शादी नहीं की इसलिए…यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं प्रीति जिंटा – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की संस्कृति, स्वाद और स्वावलंबन की सोंधी महक से सजी जशप्योर ब्रांड के उत्पादों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बल्दाकछार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल, महानदी…- भारत संपर्क| बलिया में मेरठ जैसा कांड, पत्नी ने पति के किए 6 टुकड़े… नदी के किनारे लेक… – भारत संपर्क