आपने मैक्सवेल से शादी नहीं की इसलिए…यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं प्रीति जिंटा – भारत संपर्क

0
आपने मैक्सवेल से शादी नहीं की इसलिए…यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं प्रीति जिंटा – भारत संपर्क
आपने मैक्सवेल से शादी नहीं की इसलिए...यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा और ग्लेन मैक्सवेल

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत की. इस दौरान एक्ट्रेस से कई तरह के सवाल फैंस ने पूछे. हालांकि एक फैन के सवाल पर एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने उस शख्स की जमकर क्लास लगा दी. प्रीति जिंटा की क्रिकेट के खेल में भी दिलचस्पी है. वो आईपीएल पंजाब किंग्स की को-ऑनर भी हैं.

एक यूजर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर प्रीति से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को लेकर एक अटपटा सवाल कर लिया. इसके बाद प्रीति से रहा नहीं गया और उन्होंने साफ-साफ कहा कि सिर्फ महिलाओं के साथ ही भेदभाव क्यों होता है? उन्होंने कहा मुझे वो सम्मान दें जिसकी मैं हकदार हूं.

फैन बोला- मैक्सवेल की आपसे शादी नहीं हुई इसलिए…’

एक्स पर प्रीति जिंटा ने फैंस से बातचीत करने के लिए ‘pzchat (प्रीति जिंटा चैट) सेशन रखा. इस दौरान एक यूजर ने ग्लैन मैक्सवेल की आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म को लेकर सवाल किया. मैक्सवेल पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं, लेकिन वो बल्ले से इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. यूजर ने उनसे जुड़ा सवाल करते हुए लिखा, ”मैम मैक्सवेल (ग्लेन मैक्सवेल) की आपसे शादी नहीं हुई, इसलिए वो आपकी टीम से अच्छा नहीं खेलता था?”

भड़क उठीं प्रीति जिंटा

यूजर के इस सवाल का प्रीति जिंटा ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, ”क्या आप ये सवाल सभी टीमों के पुरुष टीम मालिकों से पूछेंगे, या ये भेदभाव सिर्फ महिलाओं के प्रति है? मुझे कभी नहीं पता था कि महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट सेटअप में बने रहना कितना मुश्किल है, जब तक कि मैं क्रिकेट में नहीं आ गई.”

“मुझे वो सम्मान दें जिसकी मैं हकदार हूं”

अभिनेत्री ने आगे लिखा, ”मुझे यकीन है कि आपने ये सवाल मजाक में पूछा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप वास्तव में अपने सवाल को देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि अगर आप वास्तव में समझते हैं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह अच्छा नहीं है. मुझे लगता है कि मैंने पिछले 18 सालों से बहुत मेहनत करके अपनी पहचान बनाई है, इसलिए कृपया मुझे वो सम्मान दें जिसकी मैं हकदार हूं और लिंग भेदभाव बंद करें. धन्यवाद.”

IPL 2025 में मैक्सवेल और पंजाब किंग्स का प्रदर्शन

आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक खेले गए 11 में से 7 मैच जीतकर पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. लेकिन मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. वो 7 मैचों में सिर्फ 48 रन ही बना पाए हैं. उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
इससे पहले भी मैक्सवेल प्रीति की टीम के लिए खेल चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क