सीबीएसई 12वीं में मेरठ के करण पिलानी ने रचा इतिहास, 500 में से आए 499 अंक

0
सीबीएसई 12वीं में मेरठ के करण पिलानी ने रचा इतिहास, 500 में से आए 499 अंक
सीबीएसई 12वीं में मेरठ के करण पिलानी ने रचा इतिहास, 500 में से आए 499 अंक

मेरठ के करण ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल मेरठ के होनहार छात्र करण पिलानी ने 12वीं की परीक्षा में कमाल कर दिखाया है. करण ने कुल 500 में से 499 अंक पाए हैं. उन्होंने अपनी अभूतपूर्व सफलता के पीछे कड़ी मेहनत, अनुशासन को बताया है, भविष्य में वह डिफेंस के क्षेत्र में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं.

खास बात ये है कि करण ने फिजिक्स, मैथ्स, इंग्लिश और आर्ट्स में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए, जबकि केमेस्ट्री में मात्र एक अंक की कमी रह गई और उन्हें 99 अंक मिले. कुल मिलाकर उन्होंने 99.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. यह प्रदर्शन पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पिता की तरह सेना में जाना चाहते हैं करण

करण के पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं और देश की सेवा कर रहे हैं. करण ने बताया कि पिता की देशभक्ति और अनुशासन से उन्हें प्रेरणा मिलती है. वे भी भविष्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर डिफेंस क्षेत्र में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं. उनका सपना है कि वे IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें और फिर भारतीय सेना में शामिल होकर राष्ट्र को अपना योगदान दें.करण की मां ने बताया कि बचपन से ही करण बेहद समर्पित और मेहनती रहा है.

नियमित रिवीजन से मिली सफलता

करण ने बताया कि वे नियमित रूप से सभी विषयों का रिवीजन करते थे. करण ने बताया कि वह प्रतिदिन सात घंटे की नींद लेते थे. बाकी समय पढ़ाई और रिवीजन में लगाते थे. करण कहते हैं कि दोस्तों के साथ पढ़ाई करना मुझे अच्छा लगता था, क्योंकि इससे एक-दूसरे की मदद होती थी और विषय भी अच्छे से समझ आते थे.” उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया. उन्होंने कहा कि जब आप सकारात्मक माहौल में पढ़ाई करते हैं, तो मुश्किलें आसान लगती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cannes 2025 : ‘तारक मेहता’ की वो एक्ट्रेस जो एक बार फिर कान्स में मचाएंगी धूम – भारत संपर्क| IPL 2025: 8 खिलाड़ियों को मिला बड़ा फरमान, बीच सीजन छोड़ना होगा भारत – भारत संपर्क| बल्दाकछार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *डीपीएस में ‘ सीबीएसई 10 वीं में छात्राओं और 12 वीं बोर्ड के परिणामों में…- भारत संपर्क| 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा ये खिलाड़ी, अचानक टीम में हुई एंट्री, फै… – भारत संपर्क