3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा ये खिलाड़ी, अचानक टीम में हुई एंट्री, फै… – भारत संपर्क

0
3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा ये खिलाड़ी, अचानक टीम में हुई एंट्री, फै… – भारत संपर्क

3 साल बाद टीम में वापसी. (फोटो- Nathan Stirk/Getty Images)
टीम इंडिया अगले महीने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी. इससे पहले इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दोनों टीमों का ऐलान कर दिया है. हैरी ब्रूक को हाल ही में इंग्लैंड को फूल टाइम वाइट बॉल कप्तान बनाया गया था. ये बतौर फूल टाइम कैप्टन उनकी पहली सीरीज होगी. इस टी20 सीरीज के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को भी चुना गया है, जिसने लगभग 3 साल से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 29 मई से 3 जून तक खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें टी20 सीरीज में आमने-सामने नजर आएंगी. इस टी20 सीरीज के लिए बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. लियाम डॉसन ने साल 2016 में इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. लेकिन नवंबर 2022 से बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान खेला था. अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

लियाम डॉसन इंग्लैंड की टीम के लिए अभी तक 3 टेस्ट, 6 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 84 रन बनाए हैं और 7 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा वनडे में उनके नाम 63 रन दर्ज हैं और 5 विकेट भी चटकाए हैं. वहीं, टी20 की बात की जाए तो उन्होंने 57 रन बनाए हैं और 6 विकेट हासिल किए हैं. यानी उनका इंटरनेशनल करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में उनकी नजर अब दमदार वापसी पर रहने वाली है.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
वनडे टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जो रूट, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ.
टी20 टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, रेहान अहमद, टॉम बैंटन, लियाम डॉसन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड, बेन डकेट, विल जैक्स.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cannes 2025 : ‘तारक मेहता’ की वो एक्ट्रेस जो एक बार फिर कान्स में मचाएंगी धूम – भारत संपर्क| IPL 2025: 8 खिलाड़ियों को मिला बड़ा फरमान, बीच सीजन छोड़ना होगा भारत – भारत संपर्क| बल्दाकछार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *डीपीएस में ‘ सीबीएसई 10 वीं में छात्राओं और 12 वीं बोर्ड के परिणामों में…- भारत संपर्क| 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा ये खिलाड़ी, अचानक टीम में हुई एंट्री, फै… – भारत संपर्क