Cannes 2025 : ‘तारक मेहता’ की वो एक्ट्रेस जो एक बार फिर कान्स में मचाएंगी धूम – भारत संपर्क

0
Cannes 2025 : ‘तारक मेहता’ की वो एक्ट्रेस जो एक बार फिर कान्स में मचाएंगी धूम – भारत संपर्क
Cannes 2025 : 'तारक मेहता' की वो एक्ट्रेस जो एक बार फिर कान्स में मचाएंगी धूम

दिशा वाकानी और दीप्ती साधवानी

सोनी सब टीवी के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आराधना शर्मा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीप्ती साधवानी ने पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना कमाल दिखाया था. अब फिर एक बार दीप्ति फ्रांस पहुंच चुकी हैं. इस बार भी कान्स के रेड कार्पेट पर ‘गोकुलधाम’ सोसायटी के फैंस को दीप्ती जा जलवा देखने मिलने वाला है. दीप्ति के साथ आलिया भट्ट, जन्नत जुबैर, ईशान खट्टर, ऐश्वर्या राय जैसे कई सितारे भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शामिल होने वाले हैं.

भले ही अब दीप्ति साधवानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन ये सीरियल उनके लिए उनके करियर का टर्निंग पॉइंट रहा है. वो इस सीरियल में एक न्यूज एंकर का किरदार निभा रही थीं. अपने इस किरदार से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. ‘तारक मेहता’ के बाद उन्होंने कई सीरियल किए. लेकिन पिछले कुछ समय से दीप्ति ने एक्टिंग से दूरियां बनाई हैं. दीप्ती ने अब एक सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर अपनी नई पहचान बनाई है.

कान्स में शामिल होते हैं कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

भले ही कान्स फिल्मों का फेस्टिवल है. लेकिन पिछले कुछ सालों से एक्टर से ज्यादा इस फेस्टिवल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ही नजर आ रहे हैं. कान्स को स्पोंसर करने वाले कई बड़े ब्रांड्स उन्हें सोशल मीडिया पर प्रमोट करने वाले कई इन्फ्लुएंसर को कान्स के रेड कार्पेट पर शामिल होने का मौका देते हैं.

कान्स में नजर आएंगी भारत की 5 फिल्में

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में 5 भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है. इन 5 फिल्मों में अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’, शिलादित्य मौलिक की ‘चरक’, मसान फेम डायरेक्टर नीरज घेवाण की फीचर फिल्म ‘होमबाउंड’, साल 1970 में बनी सत्यजीत रे की अरनयेर दिन रात्रि और सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट कोकोब गेब्रेहवेरिया टेस्फे की फिल्म ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले का नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री सर्वेश्वरी समूह के 65 वें स्थापना दिवस समारोह की बैठक गम्हरिया आश्रम…- भारत संपर्क| ‘मैं सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई, तोड़फोड़ में शामिल लोगों की जांच होगी,’ पदभार… – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड से की कोर्ट मैरिज तो नाराज हो गए पापा, फिर किसी और से तय कर दी शा… – भारत संपर्क| ‘हमारी पार्टी को मान्यता मिलनी चाहिए,’ टीवी9 की बैठक में मांझी ने इशारों…| GST के इस नियम से कारोबारियों की बल्ले-बल्ले, ऐसे मिलेगा…- भारत संपर्क