अलग-अलग होते हैं वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट, जानें इनमें अंतर

0
अलग-अलग होते हैं वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट, जानें इनमें अंतर
अलग-अलग होते हैं वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट, जानें इनमें अंतर

टॉयलेट, बाथरूम और वॉशरूम में अंतरImage Credit source: Pexels

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनका हम बार-बार इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी यह सोचते भी नहीं कि उनका सही मतलब क्या होता है. खासकर जब हम किसी से पूछते हैं कि “टॉयलेट कहां है?” या “बाथरूम जाना है” और इन्हें एक ही समझते हैं. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि ‘वॉशरूम’, ‘बाथरूम’ और ‘टॉयलेट’ .ये तीनों शब्द सुनने में भले ही एक जैसे लगें, इनका मतलब और उपयोग अलग-अलग होता है? अक्सर हम इन शब्दों को एक-दूसरे की जगह इस्तेमाल कर लेते हैं, जबकि असल में इनके बीच काफी बड़ा अंतर होता है.

यह फर्क खास तौर पर तब समझ आता है जब हम किसी दूसरे शहर, राज्य या देश में होते हैं. वहां के लोग अलग शब्दों का प्रयोग करते हैं, और अगर हम सही शब्द का प्रयोग न करें तो कभी-कभी शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, कई बार यह भी देखने को मिलता है कि लोग समझ ही नहीं पाते कि सामने वाला किस जगह की बात कर रहा है, क्या वह नहाने की जगह पूछ रहा है या फिर शौचालय की? आज इस आर्टिकल में सरल और साफ भाषा में समझेंगे कि वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट में क्या फर्क होता है, और किस जगह कौन-सा शब्द इस्तेमाल करना सही माना जाता है.

1. टॉयलेट (Toilet)

टॉयलेट उस जगह को कहते हैं जहां लोग शौच या पेशाब करने के लिए जाते हैं. यह शब्द सीधे तौर पर शरीर की नेचुरल जरूरतों से जुड़ा होता है. भारत में हम अक्सर इसे ‘शौचालय’ या ‘लैट्रिन’ भी कहते हैं. यह शब्द बिलकुल स्पष्ट होता है, लेकिन कुछ लोग इसे बोलने में संकोच करते हैं क्योंकि यह थोड़ा अजीब लगता है.

2. बाथरूम (Bathroom)

बाथरूम का मतलब होता है वो कमरा या जगह जहां नहाया जाता है. पुराने जमाने में बाथरूम में सिर्फ नहाने की सुविधा होती थी, लेकिन अब बहुत से घरों में बाथरूम और टॉयलेट एक ही कमरे में होते हैं. इस वजह से लोग इन दोनों शब्दों को एक ही मान लेते हैं. जबकि असल में बाथरूम का मुख्य काम नहाने से जुड़ा होता है.

3. वॉशरूम (Washroom)

वॉशरूम शब्द आमतौर पर पब्लिक प्लेस पर इस्तेमाल होता है, जैसे कि मॉल, ऑफिस या होटल में. ये शब्द थोड़ा डिसेंट और फॉर्मल माना जाता है. वॉशरूम में शौच करने के साथ-साथ हाथ धोने, साफ-सफाई करने और कपड़े बदलने की भी सुविधाएं होती हैं.

तो अब आप समझ ही गए होंगे कि वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट तीनों अलग-अलग शब्द हैं जिनका अर्थ और उपयोग अलग है. टॉयलेट शौच के लिए होता है, बाथरूम नहाने के लिए और वॉशरूम एक फॉर्मल शब्द है, जिसेका इस्तेमाल पब्लिक प्लेस पर किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बदलना पड़ा बड़ा नियम, BCCI के फैसले से राहत की सांस लेंगी 7… – भारत संपर्क| *स्थानांतरित कर्मचारी के नवीन पदस्थापना में जॉइन ना करने पर होगी कार्रवाई-…- भारत संपर्क| ख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रवास ने बदल दी बल्दाकछार के… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘खुद से घिन आती थी…’ जिसके बारे में सोचकर कांप जाए रूह, गगन ने कैसे निभाया… – भारत संपर्क| ‘हिंदी नहीं मराठी बोल’, लड़की को बीच सड़क घेरकर किया परेशान, पलटकर ऐसा सुनाया कि…