‘हिंदी नहीं मराठी बोल’, लड़की को बीच सड़क घेरकर किया परेशान, पलटकर ऐसा सुनाया कि…


शख्स के धमकी भरे लहजे के बावजूद लड़की अपनी बात पर अड़ी रहीImage Credit source: X/@AshishGupta325
हाल ही में मुंबई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक कपल पिज्जा डिलीवरी एजेंट से यह कहते हुए दिखाई दिया कि मराठी में बोल, वरना पैसे नहीं मिलेंगे. यह मामला अभी सुर्खियों से बाहर भी नहीं हुआ था कि इंटरनेट पर अब एक लड़की को मराठी में बात नहीं करने के लिए बीच सड़क परेशान करने वाले वीडियो ने नेटिजन्स को विभाजित कर दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को महाराष्ट्र में रहने वाली एक लड़की को मराठी में नहीं बोलने के लिए बीच सड़क उस पर आक्रामक तरीके से चीखते-चिल्लाते और उसे परेशान करते हुए दिखाया गया है. इस दौरान शख्स को लड़की से उसके मूल राज्य के बारे में भी पूछते हुए सुना जा सकता है. हालांकि, शख्स के धमकी भरे लहजे के बावजूद लड़की अपनी बात पर अड़ी रही, और कहती रही- नहीं आती मराठी.
वहीं, जब विवाद और भी बढ़ गया तो लड़की ने भड़कते हुए शख्स से कहा, महाराष्ट्र में उसका अपना घर है. @AshishGupta325 एक्स हैंडल से शेयर हुई यह क्लिप देखते ही देखते वायरल हो गई, और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. ये भी देखें: ‘मराठी में बोल, वरना पैसे नहीं दूंगा’, मुंबई का ये वीडियो देख भड़के लोग
मराठी नहीं बोलने पर बीच सड़क लड़की को किया परेशान
Its good to learn native language but local people behaving like a mob and forcing outsiders to speak local language is just gundagiri.
I personally faced this issue when I started in Pune. Happened to learn Marathi in next couple of years though.
— Ashish Gupta (@AshishGupta325) May 13, 2025
ज्यादातर नेटिजन्स ने लड़की का पक्ष लिया, और पुरुष के बर्ताव को ‘समस्याग्रस्त’ बताया, जबकि कुछ लोगों ने पुरुष के कार्यों की वकालत की. हालांकि, यह वीडियो कहां का है और इसे कब फिल्माया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. ये भी देखें:Viral Video: दूल्हे के दोस्त ने दिया ऐसा तोहफा, देख दुल्हन रह गई अवाक, लोग बोले- ऐसा दोस्त सबको मिले!
एक यूजर ने कमेंट किया, मैं पुणे में यह खुद भी फेस कर चुका हूं. लोगों पर स्थानीय भाषा थोपना सरासर गलत है. दूसरे यूजर ने कहा, महाराष्ट्र बाहरी लोगों से इतना तंग आ चुका है कि हम उन्हें यहां नहीं चाहते, भले ही वे मराठी सीख लें. एक अन्य यूजर ने कहा, मैं खुद मराठी हूं. पर यहां मैं लड़की का समर्थन करता हूं. ये वो लोग हैं, जो कभी महाराष्ट्र से नहीं निकले हैं. एक और यूजर ने कमेंट किया, आप उस मराठी शख्स के खिलाफ केस रजिस्टर करा सकती हो. ये भी देखें: पाकिस्तानियों को विदेशी ने PAK में ही दिखाई उनकी औकात, देखें वीडियो