‘खुद से घिन आती थी…’ जिसके बारे में सोचकर कांप जाए रूह, गगन ने कैसे निभाया… – भारत संपर्क

0
‘खुद से घिन आती थी…’ जिसके बारे में सोचकर कांप जाए रूह, गगन ने कैसे निभाया… – भारत संपर्क

अमेजन प्राइम की सीरीज खौफ एक क्लासिक सीरीज के रूप में सामने आई है. ये सीरीज ना सिर्फ साइकोलॉजिकल हॉरर में एक बेंच मार्क सेट करती है, बल्कि एक्टिंग और स्टोरी टेलिंग में भी एक लेवल ऊपर की कहानी आपके सामने रखती है. बड़ी कम ऐसी सीरीज होती हैं, जहां ट्रेलर में कहानी कुछ और होती है और सीरीज में देखने पर परत दर परत बातें खुलती जाती है. खौफ में जिस तरह से किरदारों ने एक्टिंग की है, वो आपको हिलाकर रखने के लिए काफी है. सीरीज में गगन अरोड़ा ने एक अहम किरदार निभाया है.

गगन का किरदार सीरीज में एक ग्रे शेड का था, जो बाद में एक बड़ा विलेन बन जाता है. इतने कॉम्पलेक्स किरदार को इतने अच्छे तरीके से निभाने में गगन कहीं भी पीछे नहीं रहते. उन्होंने सीरीज में नकुल का रोल निभाया है, जो एक बहुत की सॉफ्ट स्पोकन, पेरेंट्स का ध्यान रखने वाला और हेल्पिंग इंसान है. लेकिन धीरे-धीरे ये किरदार अपना असली रूप दिखाता है.

साइकोपैथ स्टॉकर है नकुल

गगन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में नकुल के रोल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा से ही काफी चर्पी और लविंग रोल्स अदा किए हैं, लेकिन नकुल उन सब बातों से बिल्कुल उल्टा है. वो एक साइकोपैथ स्टॉकर है, और एक रेपिस्ट भी. वो लोगों को इमोशनली मैनिपुलेट करना जानता है. गगन ने बताया कि ये रोल उनके लिए काफी चैलेंजिंग था. गगन ने बताया, ‘हमारे एक्टिंग स्कूल में हमें सिखाया गया था कि आप जो भी किरदार निभाओ वाइट, ब्लैक या फिर ग्रे, उस किरदार के पीछे या फिर उनके कामों के पीछे की कारण हमेशा होना चाहिए.

‘खुद से घिन आने लगी थी’

गगन ने आगे बताया कि इस किरदार के लिए जब उन्होंने इसके एक्शंस को अपने दिमाग में जस्टिफाई करने की कोशिश की, तो उन्हें लगा कि कैसे वो इसे जस्टिफाई कर सकते हैं. ये करना पॉसीबल ही नहीं है. साथ ही जब भी उन्होंने नकुल के किरदार को समझने की कोशिश की तो उन्हें लगा कि वो कितने खराब इंसान हैं कि और उन्हें खुद से घिन आने लगी. वो कहते हैं कि इस किरदार के एक्शंस को किसी भी हाल में जस्टिफाई नहीं किया जा सकता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत ही नहीं, सावन में इन चार देशों में भी नहीं खाया जाता है मांस – भारत संपर्क| *CM विष्णुदेव साय ने दी जशपुर जिले को 11 करोड़ 52 लाख रुपए की सौगात, तीन…- भारत संपर्क| Right Time To Eat Makhana: सुबह, दोपहर या शाम…किस समय मखाना खाना है फायदेमंद?…| मौलाना पर पत्नी की हत्या का आरोप, टॉयलेट क्लीनर पिलाने व…- भारत संपर्क| सरपंच पति और भाई पर जमीन हड़पने का आरोप, किसान से घर घुसकर…- भारत संपर्क