भारत, पाकिस्तान को देगा एक और चोट, अमेजन-फ्लिपकार्ट में नहीं बिकेंगे पाकिस्तानी… – भारत संपर्क

0
भारत, पाकिस्तान को देगा एक और चोट, अमेजन-फ्लिपकार्ट में नहीं बिकेंगे पाकिस्तानी… – भारत संपर्क
भारत, पाकिस्तान को देगा एक और चोट, अमेजन-फ्लिपकार्ट में नहीं बिकेंगे पाकिस्तानी सामान

पीएम मोदी और शहबाज शरीफ

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में भारत सरकार ने एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है. देश की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों को चेतावनी दी है और नोटिस जारी किया है. CCPA (Central Consumer Protection Authority) ने Amazon India, Flipkart, Ubuy India, Etsy, The Flag Company और The Flag Corporation जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस भेजा है. इन कंपनियों पर आरोप है कि इनके प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी झंडे और उससे जुड़ा सामान बेचा जा रहा था.

सरकार का कहना है कि ऐसे सामानों की बिक्री राष्ट्रीय भावनाओं के खिलाफ है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सरकार का ई-कॉमर्स को आदेश

सरकार ने Amazon India, Flipkart, Ubuy India, Etsy, The Flag Company प्लेटफॉर्म से पाकिस्तानी पहचान वाले प्रोडक्ट हटाने का आदेश दिया है. सभी कंपनियां भारत के कानूनों का पालन करें. इसके अलावा आगे भी इस बात को ध्यान में रखा जाए. सरकार ने ये भी कहा कि देशभक्ति से जुड़ी भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

हाल ही में सीमा पर बढ़ते तनाव और पाकिस्तान के उकसावे वाले बयानों के बाद देश में गुस्से का माहौल है. ऐसे समय में जब भारत की जनता पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया चाहती है, तब ऑनलाइन वेबसाइट्स पर पाकिस्तानी झंडों की बिक्री होना बेहद निंदनीय माना जा रहा है.

CCPA ने सभी संबंधित कंपनियों से जल्द जवाब देने को कहा है. अगर जवाब देश के हित में नहीं रहा, तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोहित-विराट के बिना इंग्लैंड में खैर नहीं? चैन से जीतना है तो टीम इंडिया के… – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर युवक लगातार करता रहा बलात्कार, युवती ने…- भारत संपर्क| क्यों केदरनाथ में 100 रुपये की मिलती है पानी की बोतल? मजूदर ने बताया इसके पीछे का सच| Vodafone Idea 5G: दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, आज से मिलेगा 299 रुपए में… – भारत संपर्क| *मरीजों की एंट्री रजिस्टर में नहीं करने पर दंत चिकित्सक का वेतन रोकने के…- भारत संपर्क