रोहित-विराट के बिना इंग्लैंड में खैर नहीं? चैन से जीतना है तो टीम इंडिया के… – भारत संपर्क

0
रोहित-विराट के बिना इंग्लैंड में खैर नहीं? चैन से जीतना है तो टीम इंडिया के… – भारत संपर्क

रोहित-विराट ने लिया टेस्ट से संन्यास (Photo: PTI)
रोहित-विराट के बिना इंग्लैंड में खैर नहीं? ये सवाल बड़ा है और ऐसा लगता है कि टीम इंडिया के कम अनुभवी टेस्ट बैटिंग लाइन अप को देखते हुए आप भी यही ही सोच रहे होंगे. पर इस सवाल का जवाब क्या है? टीम इंडिया को चैन मिलेगा कैसे? क्योंकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने तो कहना शुरू कर दिया है. इस बार भारत के लिए आसान नहीं होगा. तो भारत उस मुश्किल राह को आसान बनाएगा कैसे? इन सारे सवालों का जवाब हैं टीम इंडिया के ‘RRR’, जिन्हें एक्शन में आना ही होगा?
रोहित-विराट के बिना इंग्लैंड में खैर नहीं?
टीम इंडिया के ‘RRR’ से रूबरू कराएं, उससे पहले जरा रोहित-विराट के बगैर इंग्लैंड में कैसे नुकसान होता दिख रहा है, वो जान लीजिए. इस नुकसान को समझने के लिए आपको भारतीय बल्लेबाजों के उस आंकड़े को देखना होगा, जो इंग्लैंड की धरती पर 2018 से देखने को मिले हैं. और, जिसमें रन बनाने के औसत के मामले में रोहित-विराट से आगे दूसरा कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं दिखता.

पिछले 7 साल में इंग्लैंड की धरती पर जिन दो भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 40 या उससे ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, उसमें एक विराट कोहली हैं और दूसरे रोहित शर्मा. इन दोनों के अलावा बाकी सभी बल्लेबाजों का बैटिंग औसत 40 से कम का ही रहा है. विराट कोहली ने 2018 से अब तक इंग्लैंड में खेले 23 टेस्ट में 41.82 की औसत से 962 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 शतक लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा का बैटिंग औसत इंग्लैंड में साल 2018 के बाद से अब तक 44.54 का रहा है. उन्होंने 12 टेस्ट में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साख 490 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड का इलाज बन सकते हैं ‘RRR’
साल 2025 में टीम इंडिया जब इंग्लैंड का दौरा करेगी तो ना तो उसके साथ रोहित शर्मा होंगे और ना ही विराट कोहली, क्योंकि ये दोनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में सवाल है कि ये नहीं तो कौन? इस सवाल का जवाब तो नहीं मगर चाहें तो बन सकते हैं, और वो होंगे टीम इंडिया के ‘RRR’ यानी राहुल, ऋषभ और रवींद्र. रोहित और विराट के टेस्ट से संन्यास के बाद यही वो तीन खिलाड़ी हैं, जो मौजूदा टीम इंडिया में होंगे और जिनकी बल्लेबाजी का औसत इंग्लैंड में थोड़ा बेहतर नजर आएगा.
साल 2018 से अब तक राहुल ने इंग्लैंड में खेले 18 टेस्ट में 34.11 की औसत से 614 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो रोहित-विराट के बाद अगर किसी भारतीय बल्लेबाज का बैटिंग औसत पिछले 7 साल में इंग्लैंड में खेले टेस्ट में बेहतर नजर आया है तो वो नाम केएल राहुल का है.
ऋषभ पंत ने 32.70 की औसत से 17 टेस्ट में 556 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे हैं. वहीं रवींद्र जडेजा का बैटिंग औसत इंग्लैंड में 2018 के बाद से अब तक 33.21 का रहा है. उन्होंने 15 टेस्ट में 465 रन 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ बनाए हैं.
आंकड़ों से साफ है कि टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा इस बार रोहित-विराट के बिना मुश्किल होने वाला है. मगर टीम इंडिया RRR ने अपने दमखम से बढ़कर परफॉर्मेन्स किया, तो कहानी में ट्विस्ट भी देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली ने रवि शास्त्री को सुनाया हाल-ए-दिल, रिटायरमेंट की वजह का किया … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीजापुर में सुशासन तिहार…- भारत संपर्क| केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने एम्स में घायल जवानों से…- भारत संपर्क| इस सुपरस्टार की पत्नी के प्यार में पागल थे करण जौहर, स्कूल में बता दिया था… – भारत संपर्क| नशे के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’ , 22 किलो गांजा…- भारत संपर्क