JNU के बाद कानपुर विश्वविद्यालय ने भी दिया तुर्की को झटका, CSJMU ने रद्द कि… – भारत संपर्क

0
JNU के बाद कानपुर विश्वविद्यालय ने भी दिया तुर्की को झटका, CSJMU ने रद्द कि… – भारत संपर्क

इस्तांबुल यूनिवर्सिटी.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाक का साथ देने पर तुर्की के साथ किए करार को कानपुर यूनिवर्सिटी ने रद्द कर दिया है. सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी ने तुर्की की इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के साथ किए गए करार को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. इस करार का मकसद दोनों देशो के बीच शैक्षिक गतिविधियों और अनुसंधान को बढ़ाना था. इस संबंध में यूनिवर्सिटी के वीसी विनय पाठक ने एक पत्र भी इस्तांबुल यूनिवर्सिटी को भेज दिया है.
इस्तांबुल यूनिवर्सिटी को भेजे गए पत्र में वीसी ने साफ तौर पर लिखा है कि यह निर्णय सीधे तौर पर तुर्की द्वारा अपनाए गए गंभीर भू-राजनीतिक रुख से उपजा है, जो खुद को एक ऐसे देश के साथ जोड़ता है जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खुले तौर पर शत्रुतापूर्ण है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की के शैक्षणिक संस्थान को विश्वसनीय अकादमिक सहयोगी के रूप में नहीं माना जा सकता है. ऐसा करना राष्ट्रीय हित, सम्मान और सुरक्षा के मूलभूत सिद्धांतों को कमजोर करना होगा.

JNU ने भी रद्द किया करार
राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू को रद्द कर दिया है. जेएनयू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी है. विश्वविद्यालय की ओर से किए गए पोस्ट में बताया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ किया गया करार अगली सूचना तक पूरी तरह रद्द रहेगा.
क्यों किया गया था करार?
कानपुर विश्वविद्यालय और जेएनएयू के दोनों देशों के बीच शैक्षणिक गतिविधियों का अदान-प्रदान और बढ़ावा देने के लिए यह करार किया गया था. जेएनयू के इसी साल फरवरी में यह करार किया था. पाकिस्तान का साथ देने पर देश के व्यापारियों ने तुर्की बॉयकाट का ऐलान किया है.
(इनपुट- अनुराग अग्रवाल)
ये भी पढ़े – CUET UG: एग्जाम सेंटर पर गड़बड़ी, रद्द की गई 5 केंद्रों की परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली ने रवि शास्त्री को सुनाया हाल-ए-दिल, रिटायरमेंट की वजह का किया … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीजापुर में सुशासन तिहार…- भारत संपर्क| केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने एम्स में घायल जवानों से…- भारत संपर्क| इस सुपरस्टार की पत्नी के प्यार में पागल थे करण जौहर, स्कूल में बता दिया था… – भारत संपर्क| नशे के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’ , 22 किलो गांजा…- भारत संपर्क