चिटफंड और बीसी में रकम निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, 4 पर जुर्म…- भारत संपर्क

0

चिटफंड और बीसी में रकम निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, 4 पर जुर्म दर्ज

कोरबा। चिटफंड और बीसी में रकम निवेश के एवज में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों पर धोखाधड़ी केस दर्ज किया है। चार आरोपियों पर एक से अधिक लोगों को निवेश कराने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि शांति नगर बालकोनगर में रहने वाला रितेश नथानी का आरोप है कि महेश कुमार मलानी, उसके भाई रूपेश मलानी, मामा किशन दावड़ा व मित्र विनोद पाहुजा कारोबारी हैं। चारों ने मिलकर रितेश को चिटफंड और बीसी में निवेश करने पर अधिक रुपए मुनाफा दिलाने और हर माह लाभांश की राशि देने का भरोसा दिलाया। रितेश झांसे में आ गया और उसने 26 लाख रुपए भुगतान कर दिया। इसके साथ ही अपने मित्रों को भी मोटी रकम निवेश कराया। इसके बाद अप्रैल 2024 को सोशल मीडिया व्हाट्सएप में संदेश के माध्यम से तीनों को हर माह एक लाख 19 हजार देने की बात कही। इसे निवेशकों को उनका प्रॉफिट बताया। यह राशि दिसंबर 2024 तक दिया गया। इसके बाद महेश मलानी मार्केट में नुकसान होने का हवाला देकर लाभांश की राशि देना बंद कर दिया और फोन भी नहीं उठाया। इससे रितेश को ठगी का एहसास हुआ। इसकी शिकायत बालकोनगर थाना में किया। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 420, 34 का केस दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं…बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी टीम इं… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- ग्राहक सेवा केंद्र में हुए लूट व गोली कांड का…- भारत संपर्क| सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी तो मैं चला गया… मुख्यमंत्री से मुलाका… – भारत संपर्क| SIR के विरोध में काले कपड़े में पहुंचे विपक्ष के नेता, लेकिन सफेद कुर्ते…| नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया डेंगू संक्रमण चिन्हांकित वार्ड का… – भारत संपर्क न्यूज़ …