सूदखोरी व भयादोहन का आरोप, अपराध दर्ज करने की शिकायत- भारत संपर्क

0

सूदखोरी व भयादोहन का आरोप, अपराध दर्ज करने की शिकायत

कोरबा। मामले में पुरानी बस्ती भण्डारी चौक निवासी महेश मलानी ने भी रितेश नथानी पर सूदखोरी व भयादोहन का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक और बालको थाना प्रभारी से की है। शिकायत के अनुसार उसकी एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान ज्योति इलेक्ट्रानिक्स के नाम पर मेन रोड कोरबा में स्थित है। कोरोना काल के समय व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गया था। बैंको की किस्त चालू थी। व्यापारी नगद मे ही माल दे रहे थे। उसके पास नगद रकम की व्यवस्था नही थी। तब सिंधी समाज के भाई रितेश नथानी शांति नगर बालको नगर, जो कि मासिक ब्याज पर लोगों को रूपये उपलब्ध कराते थे। उनसे पांच लाख रूपये उधार 5 प्रतिशत मासिक ब्याज पर वर्ष 2021 में लिया। जिसका लगातार ब्याज नगद में देता आ रहा है। रितेश नथानी को उसने कहा कि वह एक मुश्त पांच लाख रूपये वापस नही कर पाएगा। तब रितेश ने कहा कि जब जब जैसा पैसा हो फोन पे पर डाल देना। इस प्रकार उसके द्वारा 6,75,000 की रकम फोन पे के माध्यम से दिया जा चुका है। नगद धन राशि की ब्याज भुगतान में दिया गया। उसके द्वारा उधार लेते समय दो कोरे हस्ताक्षरित चेक भी दिये गये थे जो कि उधार रकम की अदायगी के पश्चात् रितेश को वापस करना था, लेकिन रितेश नथानी और भी पैसा मांग रहा था। तब परेशान होकर अपने अधिवक्ता के माध्यम से विधिक सूचना पत्र प्रेषित कर अपने द्वारा दिए गए चेको को वापस मांगा, लेकिन रितेश नथानी ने चेक वापस न कर जवाब दिया और वर्ष 2021 में 5,00,000/- (पांच लाख रूपये) का लोन देने से भी इंकार कर दिया। उसके द्वारा जो रकम का भुगतान किया गया है उसका बैंक स्टेटमेन्ट उपलब्ध है। आरोप है कि रितेश नथानी के द्वारा उसे आर. व्ही रमेश से 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार रूपये) ब्याज मे दिलवाया गया। जिसका 2,15,000/- (दो लाख पन्द्रह हजार रूपये) उसके द्वारा भुगतान किया जा चुका है। स्टेटमेन्ट उपलब्ध है। इसी प्रकार रितेश नथानी द्वारा आर.व्ही एस. प्रसाद से 1,00,000/- (एक लाख रूपये) दिलाया गया था। जिसका 1,04,990/- (एक लाख चार हजार नौ सौ नब्बे रूपये) तथा ब्याज पृथक से भुगतान किया जा चुका है, इसी प्रकार हरिश शर्मा के द्वारा उसे 7,00,000/- (सात लाख रूपये) दिया गया। रितेश नथानी के कहने पर जिसमें से 3,49,500/- (तीन लाख उन्चास हजार पांच सौ रूपये) फोन पे के माध्यम से दिया गया तथा 3,50,500/- (तीन लाख पचास हजार पांच सौ रूपये) बकाया है। इन सभी से पैसा रितेश नथानी लेकर आया था, तथा ब्याज भी रितेश नथानी लेकर जा रहा था, वे इन लोगो से कभी नहीं मिले हैं। इन सभी ने मिलकर उस पर पर चिटंफड और बी.सी चलाने तथा 99,00,000/- (नियान्बे लाख रूपये) हडपने का आरोप लगाया गया है। जो कि सत्य नही है। उसे थाना बालको नगर कोरबा बुलाया गया, तब मुझे इस बात की जानकारी हुई सभी को उसके द्वारा लिये गये रकम का भुगतान किया जा चुका है। मात्र हरिश शर्मा का 3,50,500/- (तीन लाख पचास हजार पांच सौ रूपये) बकाया है। सभी का ब्याज दिया चुका है। वर्तमान मे हरिश शर्मा की 5 प्रतिशत मासिक ब्याज रितेश नथानी को अदा किया जा रहा है। उसके द्वारा किसी भी व्यक्ति को ठगा नही गया है, बल्कि इन सभी लोगो के उसे ब्याज देने के लिये प्रताडित किया जा रहा है। उसके कोरे चेको का दुरूपयोग करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही साथ रितेश नथानी के इस कृत्य में आर. ए नारायण शांति नगर बालको, आर. व्ही.एस प्रसाद शांति नगर बालको नगर कोरबा, आर. व्ही.एस रमेश निवासी शांति नगर बालको, हरिश शर्मा, निवासी शांति नगर बालको द्वारा सहमति तथा सहयोग दिया जा रहा है। ये सब मिलकर उसका भयादोहन कर रहे है। उसने रितेश नथानी के विरूद्ध भयादोहन व सूदखोरी करने का अपराध दर्ज करने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…| पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क