एंड्रॉयड फोन चुराने के बाद पछताएगा चोर, कहेगा Google- ‘भाई ये क्या किया…’ – भारत संपर्क

0
एंड्रॉयड फोन चुराने के बाद पछताएगा चोर, कहेगा Google- ‘भाई ये क्या किया…’ – भारत संपर्क
एंड्रॉयड फोन चुराने के बाद पछताएगा चोर, कहेगा Google- 'भाई ये क्या किया...'

Mobile Theft ProtectionImage Credit source: Freepik

I/O 2025 Event से पहले गूगल के The Android Show: I/O Edition के दौरान कंपनी ने एंड्रॉयड 16 में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स की झलक दिखाई है. एंड्रॉयड शो के दौरान जिस फीचर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो फीचर मोबाइल सेफ्टी एंड थेफ्ट प्रोटेक्शन से जुड़ा है. कंपनी Android 16 के साथ फैक्टरी रीसेट प्रोटेक्शन फीचर को पहले से ज्यादा मजबूत करने की तैयारी में है. नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक ऐसा कमाल का फीचर भी आप लोगों के फोन में जुड़ने वाला है जो चोरों की मुश्किल को बढ़ा सकता है.

चोरी करने के बाद चोर करते हैं ये काम

फोन चोरी होने के बाद जब फाइंड माय डिवाइस के जरिए चोरी हुए फोन को रीसेट किया जाता है तो ऐसे फोन को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए फोन में पहले जो गूगल अकाउंट चल रहा था उसे डालने की जरूर पड़ती है. लेकिन पिछले कुछ सालों में चोरों ने इस सिस्टम को बायपास करने का तरीका खोज निकाला है.

चोरों ने Setup Wizard को स्किप करने का तरीका निकाल लिया जिससे वह फोन को एक्टिव कर लेते हैं. फोन एक्टिव होने के बाद चोरी किए फोन को दूसरे ग्राहक को बेचना आसान हो जाता है, लेकिन अब गूगल ने इसका तोड़ निकाल लिया है.

कैसे हो जाएगा फोन कबाड़?

गूगल ने FRP यानी फैक्टरी रीसेट प्रोटेक्शन को पहले से ज्यादा सख्त बनाया है, अगर फोन चोरी होने के बाद कोई भी चोर Setup Wizard बायपास करने की कोशिश करेगा तो सिस्टम फिर से फैक्ट्री रीसैट हो जाएगा और फिर से फोन के मालिक को गूगल अकाउंट या स्क्रीन लॉक का पासकोड डालने के लिए कहेगा जिससे चोरों की मुश्किल बढ़ जाएगी क्योंकि वह फोन को सेटअप नहीं कर पाएंगे.

अगर फोन ही सेटअप नहीं हुआ तो फोन इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, इसका मतलब कोई भी दूसरा ग्राहक फोन को नहीं खरीदेगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि चोरी करने के बाद चोरों के लिए एंड्रॉयड फोन कबाड़ हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा भगवान जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा…- भारत संपर्क| क्या रिटायर होगी विराट और रोहित की जर्सी? इन खिलाड़ियों के साथ हो चुका है ऐ… – भारत संपर्क| गलगम पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जवानों का हौसला बढ़ाया – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारतीय जवानों के हर मूवमेंट पर चीन की नजर, ऑनलाइन डिस्काउंट के नाम पर चल रहा… – भारत संपर्क| स्वाद में शानदार चॉकलेट, चमका देगी चेहरे की रंगत, इससे बनने वाले ये 5 फेस मास्क…