पापा की परी ने एकसाथ ठोक दी दो गाड़ी, ड्राइविंग स्किल्स देख खूब हंसे लोग


पापा की परी वायरल वीडियो Image Credit source: Social Media
बाइक या स्कूटी सीखते वक्त हर कोई एक्साइटेड रहता है कि अगर वो इसे चलाना सीख गया तो उसकी लाइफ बन जाएगी. लड़कों में जहां बाइक का क्रेज रहता है तो वहीं लड़कियों को स्कूटी को लेकर क्रेज रहता है. हालांकि कई बार यही एक्साइटमेंट कभी-कभी खुद पर या दूसरों पर भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है, जहां एक लड़की ने हड़बड़ाहट में पापा की परी ने एकसाथ दो गाड़ियों को ठीक एक साथ दीदी ने ठोकी 2 गाड़ियों को ठीक दिया.
लड़कियों को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि स्कूटी (Scooty) चलाने के दौरान वो काफी ज्यादा हिचकिचाती हैं. जिस कारण कई बार खतरनाक हादसे देखने को मिल जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक लड़की मजे से दो गाड़ियों को एकसाथ ठोक देती है और पास लगे CCTV कैमरे में ये पूरा नजारा कैद हो जाता है, जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और लोग यही कह रहे हैं कि इस तरीके से स्कूटी कौन चलाता है भाई?
यहां देखिए वीडियो
visual representation of pakistani missiles hitting their targets in india pic.twitter.com/RGdxpSEdZl
— SwatKat💃 (@swatic12) May 14, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक दुकान के बाहर सफेद रंग की कार खड़ी होती है, जिसके पीछे एक स्कूटी सवार शख्स अपने बच्चे के साथ मौजूद होता है और इसी दौरान दो लड़कियां स्कूटी से एकदम उसके सामने आ जाती है और उन्हें ठोक देती है. ये ठोकर इतनी तेज थी कि स्कूटी पर बैठा बच्चा धड़ाम से नीचे जा गिरता है और कार ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकलता है तो स्कूटी चला रही दीदी एक बार फिर अपना कंट्रोल खो देती है फिर अपना कंट्रोल खो बैठती है और इस बार ड्राइवर को भी उड़ा देती है और एक साथ वहां खड़ी दोनों गाड़ियों में ही अपनी स्कूटी भिड़ा देती है.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये दीदी तो हैवी ड्राइवर है भइया.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि एकसाथ दो गाड़ियों को केवल पापा की परियां ही कर सकती है.’ एक अन्य ने लिखा कि कुछ भी कहो ये सब ओवर एक्साइटमेंट का नतीजा है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.