जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर SSP रजनेश सिंह की अहम बैठक,…- भारत संपर्क



सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए बिलासपुर जिले में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री रजनेश सिंह ने की। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों, पुलिस सहायता केंद्रों के प्रमुखों, यातायात अधिकारियों, तथा विभिन्न विभागों के सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक का मुख्य फोकस केंद्र सरकार द्वारा विकसित iRAD (Integrated Road Accident Database) प्रणाली पर रहा, जिसके माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विस्तृत विश्लेषण किया जाता है। यह प्रणाली राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण सड़कें, अस्पताल, बीमा कंपनियों सहित अन्य विभागों को एकीकृत कर एक बहुआयामी दृष्टिकोण प्रदान करती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए iRAD का उपयोग कर समस्त आंकड़े केंद्रीय डाटा सेंटर को भेजे जा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं के मूल कारणों की पहचान कर त्वरित समाधान संभव हो सके।
iRAD प्रणाली के तहत दुर्घटना से संबंधित तमाम पहलुओं जैसे वाहन, चालक, पीड़ित, बीमा, मौसम, दृश्यता, लाइटिंग कंडीशन, सड़क का प्रकार आदि का विश्लेषण किया जाता है। इससे दुर्घटनाओं के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाकर सुधारात्मक व नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं।
बैठक में NIC के नोडल अधिकारी श्री सौरभ चंद्राकर सहित पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने सभी विभागों को आपसी समन्वय और त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि “हमारा लक्ष्य सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एक मजबूत और तकनीकी रूप से सक्षम प्रणाली विकसित करना है।”

Post Views: 4
