सरकंडा पुलिस को बड़ी सफलता – चोरी का मामला सुलझाते हुए आरोपी…- भारत संपर्क

0
सरकंडा पुलिस को बड़ी सफलता – चोरी का मामला सुलझाते हुए आरोपी…- भारत संपर्क

बिलासपुर, सरकंडा | थाना सरकंडा अंतर्गत चोरी के एक प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसईसीएल क्वार्टर में हुई चोरी की शिकायत सहायक सुरक्षा उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार रजा द्वारा दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि दिनांक 12.05.2025 की रात्रि करीब 02:30 बजे जब वे कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे, तब उन्होंने सहकर्मी रीता के खाली क्वार्टर (नं. ए-275) में एक व्यक्ति को घुसते देखा। सूचना मिलने पर स्टाफ को मौके पर भेजा गया, लेकिन तब तक आरोपी एक गैस सिलेंडर, सीलिंग फैन और सिलाई मशीन चोरी कर ले गया था, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹6000 आंकी गई।

सीसीटीवी फुटेज और त्वरित जांच के आधार पर आरोपी की पहचान अर्जून राजपूत उर्फ रंगा (उम्र 19 वर्ष) निवासी नाग नागिन तालाब के पास, बहतराई के रूप में की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर सरकंडा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया।

पूछताछ में अर्जून राजपूत ने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी किया गया सामान अपने घर के पास झाड़ियों में छिपाने की जानकारी दी। पुलिस ने मौके से मशरूका बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए 15.05.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


Post Views: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क| शहीद संतोष यादव का बलिदान देश रखेगा याद… CM नीतीश कुमार ने सम्मान राशि…| खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 दीव में छत्तीसगढ़ पुरुष मलखंभ टीम…- भारत संपर्क| 1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क| केमिकल वाली सब्जियां हैं नुकसानदायक, गर्मी में घर के गमले में उगाएं ये वेजिटेबल