रतनपुर पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को चंद…- भारत संपर्क

0
रतनपुर पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को चंद…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रतनपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.) | थाना रतनपुर क्षेत्र में एक सुने मकान से लाखों की चोरी करने वाले आरोपी चोर को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खास बात यह रही कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का पड़ोसी निकला, जिसे घर की चाबी और पैसे के बारे में पूरी जानकारी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रमेश प्रधान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 08 मई की रात वह अपने परिवार सहित मोहल्ले में ही एक शादी समारोह में गया हुआ था और घर में ताला बंद कर चाबी को पटनी में रखकर गया था। रात करीब 1 बजे वह घर लौटा जबकि उसके माता-पिता 11 बजे ही लौट आए थे। 14 मई की सुबह जब प्रार्थी ने आलमारी खोली तो देखा कि उसमें रखे नगद 80,000 रुपये और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का दरवाजा खोलकर चोरी कर फिर से ताला लगा दिया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भोला नेताम नामक संदिग्ध व्यक्ति अपने ससुराल ढोलगी, थाना लोरमी, जिला मुंगेली में जाकर छुपा हुआ है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ की, जहां उसने जुर्म कबूल किया।

आरोपी ने बताया कि उसने शादी में जाते हुए रमेश को देखा और उसके बाद घर का ताला खोलकर 60,000 रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। उसने इनमें से 15,000 रुपये खर्च कर दिए थे। पुलिस ने उसके कब्जे से 45,000 रुपये नगद और कुल 1.65 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपी:
भोला नेताम, पिता दुकालू नेताम, उम्र 35 वर्ष, निवासी भोंदलापारा, रतनपुर, जिला बिलासपुर।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक सुदर्शन मरकाम, कीर्ति पैकरा, महिला आरक्षक अनिषा कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।


Post Views: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…