गांजा तस्करी का फरार सप्लायर सरकंडा पुलिस की गिरफ्त…- भारत संपर्क



सरकंडा पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य सप्लायर को उड़ीसा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान मोहन नाग पिता चिंतामणी नाग उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बांका बियर, थाना पटनागढ़, जिला बलांगीर, उड़ीसा के रूप में हुई है।
इससे पूर्व पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से 10 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन समेत कुल 2,36,000 रुपये का माशरूका बरामद किया गया था।
दिनांक 06.03.2025 को थाना यातायात एवं सरकंडा पुलिस द्वारा संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लेकर कोटा की ओर जा रहे हैं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे द्वारा कार्रवाई की गई।
चेकिंग के दौरान संदेहास्पद मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 BW 9342) को रोका गया, जिसमें पीछे बैठा एक व्यक्ति कूदकर फरार हो गया। चालक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 10.7 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी विकास वर्मा ने बताया कि उसने यह गांजा संदीप वर्मा नामक व्यक्ति के कहने पर अपने नाबालिग साथी के साथ उड़ीसा से लाया था। इसके बदले उन्हें 2000 रुपये मजदूरी मिलती थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार आरोपी संदीप वर्मा और नाबालिग बालक को दिनांक 08.03.2025 को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य सप्लायर मोहन नाग फरार था, जिसकी पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित कर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सीएसपी श्री सिद्धार्थ बघेल को जांच का पर्यवेक्षण सौंपा गया।
मोहन नाग का लोकेशन उड़ीसा में ट्रेस होने पर सरकंडा पुलिस की टीम को तत्काल रवाना किया गया और दिनांक 15.05.2025 को उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से गांजा तस्करी के एक अहम रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, और आगामी समय में इससे जुड़े अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की कार्यवाही जारी है।
Post Views: 12
