बरपाली भाटापारा में अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर, कार्रवाई…- भारत संपर्क

0

बरपाली भाटापारा में अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर, कार्रवाई से बेजा कब्जाधारियों में मचा हडक़ंप

 

कोरबा। जिले के करतला तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली भाटापारा में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब तहसीलदार अभिजीत राजवानू ने पटवारी व अमले के साथ पहुंचकर यहां की सरकारी जमीनों पर निर्मित अवैध कब्जों को ढहाने की कार्रवाई शुरू की।
विगत दिनों पंचायत के सरपंच ने तहसीलदार से मिलकर सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण की शिकायत की थी। शासकीय योजनाओं के लिए रिक्त जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का उन्होंने आग्रह किया था। इसके आधार पर पटवारी कैलाश महतो व सरपंच की मौजूदगी में तमाम कार्रवाई की गई। बताया गया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। सूत्र बताते हैं कि पंचायत की सरकारी और जनउपयोग की रिक्त जमीनों को कुछ दलाल नुमा लोगों के द्वारा कालांतर में बिक्री कर दिया गया था, जिसमें पूर्व पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है। इन जमीन दलालों के कारण ग्रामवासियों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है। यदि इस मामले की तह तक जाकर जांच कराई जाए कि आखिर पंचायत की सरकारी जमीन किस-किस के द्वारा किस-किस को कितने कितने रुपए में बिक्री की गई और क्या सरकारी जमीन का रिकॉर्ड में परिवर्तन कराया गया है, तो बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। बहरहाल बरपाली भाटापारा में हुई इस कार्रवाई से जमीन दलालों के साथ-साथ सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नीयत रखने वालों के मंसूबे पर पानी फिर गया है और इन पर आगामी दिनों में सख्त कार्रवाई के आसार भी नजर आ रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मां के सामने जेब्रा के बच्चे को शिकार बनाना चाहती थी शेरनी, मारी ऐसी किक, हिल गई जंगल…| झुरानदी में बिना पूर्व सूचना पहुंचे मुख्यमंत्री, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर शहीदों के परिजनों को…- भारत संपर्क| *देशभक्ति गीत के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री के साथ…- भारत संपर्क| iPhone का गजब है… ये फीचर फोटो से लोकेशन कर लेगा ट्रैक, ऐसे करेगा काम – भारत संपर्क