वैभव सूर्यवंशी ने प्लेन में ऐसा क्या किया? हर कोई कर रहा है सलाम: Video – भारत संपर्क

0
वैभव सूर्यवंशी ने प्लेन में ऐसा क्या किया? हर कोई कर रहा है सलाम: Video – भारत संपर्क

वैभव सूर्यवंशी ने प्लेन में क्या किया? (PC-PTI)
राजस्थान रॉयल्स के तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. महज 14 साल के इस खिलाड़ी ने विमान में कुछ ऐसा किया जिसके बाद फैंस उन्हें सलाम कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पूरी टीम प्लेन में बैठी हुई है. विमान में राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम एक वीडियो बना रही होती है और तभी वैभव सूर्यवंशी कैमरामैन को सीट ऑफर करते हैं.
वैभव सूर्यवंशी की अंग्रेजी
वैभव सूर्यवंशी कैमरामैन को देखते ही मुस्कुराते हैं और उसे कहते हैं आओ हमारे साथ बैठो. वैभव ये बात अंग्रेजी में कहते हैं. वैभव सूर्यवंशी जब 13 साल के थे तो उन्होंने आईपीएल में एंट्री की और इसी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 14वां जन्मदिन मनाया. इस खिलाड़ी ने अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में शतक भी ठोक दिया. इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रनों की पारी खेल कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए थे.उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान ने 210 रनों का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल कर लिया.

When the boy himself asks, you sit 💗 pic.twitter.com/0RzFwpdzXw
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 16, 2025

वैभव सूर्यवंशी से है उम्मीदें
वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाने के बाद दोनों मैचों में कुछ नहीं किया. वो अगले मैच में 0 पर आउट हो गए और अगले मैच में वो 4 ही रन बना पाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अबतक 5 मैचों में 155 रन ही बनाए हैं. उनका औसत 31 का है. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 209.45 है. वो इस लीग में 16 छक्के और 10 चौके लगा चुके हैं. राजस्थान को उम्मीद होगी कि बचे हुए 2 मैचों में वैभव अपने बल्ले का दम दिखाएं. बता दें राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. राजस्थान ने 12 में से 3 ही मैच जीते हैं, 9 मैचों में उसे हार मिली है.वो अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. राजस्थान की टीम हर हाल में अंक तालिका में आखिरी स्थान से बचना जरूर चाहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मथुरा में 90 बांग्लादेशी पकड़े गए, दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे मजदूरी; 28 बच… – भारत संपर्क| जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया,…| ना गाय का, ना भैंस का… तो फिर कौन सा दूध पीते हैं विराट कोहली? – भारत संपर्क| JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां से…| *Breaking jashpur:-अतिक्रमण पर चला नगर प्रशासन का बुलडोजर,लंबे समय से…- भारत संपर्क