*सीटी कोतवाली प्रभारी को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने थमाया कारण बताओ…- भारत संपर्क

0
*सीटी कोतवाली प्रभारी को छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने थमाया कारण बताओ…- भारत संपर्क

जशपुरनगरः शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने प्रकरणों की सुनावाई की। सुनवाई में शामिल होने के लिए आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक गुरूवार रात को ही जशपुर पहुंच गई थी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष किरणमयी ने बताया कि शुक्रवार जनसुनवाई में छः प्रकरणांे पर विचार किया गया। उन्होनें बताया कि इनमें से तीन मामले नस्तीबद्व किये गए हैं और दो मामलों को सुनवाई के लिए रायपुर ट्रांसफर किया गया है। एक मामले को आवेदिका ने वापस ले लिया है। सिटी कोतवाली प्रभारी को कारण बताओ नोटिस थमाने के संबंध में उन्होनें बताया कि एक प्रकरण में अनावेदक को चार-पांच पेशी में आयोग के समक्ष उपस्थित कराने में नाकाम रहे। इस पर कोतवाली प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसकी जानकारी एसडीओपी को दी दी गई है। अध्यक्ष नायक ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई रायपुर में होगी। इसमें कोतवाली प्रभारी को अनावेदक के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। इसमें असफल होने पर उनके विरूद्व निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा आयोग द्वारा की जाएगी।

गरीब महिला को मिला न्याय –

अध्यक्ष ने पत्रकारो को बताया कि सुनवाई के दौरान एक गरीब महिला का मामला आयोग के सामने आया। आवेदिका ने बताया कि वह ढाई एकड़ जमीन पर वर्ष 1948 से काबिज है। लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने सांठगांठ करके उसकी जमीन को हथियाने की कोशिश की हैं। इस पर आयोग ने आवेदिका को राहत देते हुए जमीन में काबिज रहने का आदेश दिया है। आयोग का कहना है कि यदि अनावेदक जमीन पर अधिकार चाहते हैं तो उन्हें न्यायालय में जाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर और एस एस पी ने दोकड़ा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन…- भारत संपर्क| भोजपुरी सिनेमा की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जो करती हैं, सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स, दूसरे… – भारत संपर्क| वट सावित्री पर पहनें ‘अनुपमा’ जैसी साड़ियां, फेस्टिव परफेक्ट मिलेगा लुक| खूंखार मगरमच्छ ने मौका देख परिंदे को बनाया अपना निवाला, मासूम को बेरहमी से उतारा मौत…| *breaking jashpur:- बगीचा के बीईओ मनीराम यादव पर गिरी निलंबन की गाज,पेंशन…- भारत संपर्क