भीषण गर्मी में रुलाने लगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था, शहरी…- भारत संपर्क

0

भीषण गर्मी में रुलाने लगी बिजली आपूर्ति व्यवस्था, शहरी क्षेत्र में बढ़ी ट्रिपिंग, लोगों में भारी नाराजगी

कोरबा। शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। विद्युत विभाग की ओर से मेंटेनेंस और खराबी का हवाला देकर बिजली की घंटो कटौती कर रही है। इसकी वजह से लोग उमस भर्री में लोग हलाकान हैं। इसे लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। घंटों बिजली गुल की समस्या का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लोग उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए पंखा, कूलर और एसी की ठंडी हवाओं का सहारा ले रहे हैं। लेकिन बिजली गुल होने से उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। इसका असर लोगों के स्वास्थ्य विपरित प्रभाव पड़ रहा है। इससे सबसे अधिक परेशान महिला, बच्चे और बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र के तुलसी नगर, दर्री और पाड़ीमार जोन अंतर्गत अप्रैल और मई के डेढ़ माह के भीतर अलग-अलग क्षेत्रों में कई बार बिजली बंद हुई है। यह आधे घंटे से लेकर छह से सात घंटे की अवधि तब बिजली बंद की गई है। इस दौरान लोगों को काफी असुविधा हुई है। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। इस बिजली आपूर्ति व्यवस्था ने विभाग के मेंटेनेंस की पोल खोल कर रख दी है। मेंटनेंस के नाम पर बंद की गई बिजली के बाद कई बार रात में बार-बार बिजली गुल और लो वोल्टेज की समस्या बढ़ रही है। इधर बिजली बंद होने की सूचना देने के लिए लोग जोन कार्यालय में फोन करते हैं इससे फ्यूज कॉल की संख्या भी बढ़ गई है। लेकिन विभाग समस्या को दूर करने में सक्रियता कम दिखा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- जंगल से भटक कर दो दिनों से शहर में कर रही भ्रमण…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री को माँ ने दिया अपना आशीर्वाद—स्नेह से छुआ गाल, हृदय से कहा धन्यवाद – भारत संपर्क न्यूज़ …| कंधे पर फूल, चेहरे पर खुशी… कान्स के रेड कार्पेट पर नैंसी त्यागी ने दोबारा… – भारत संपर्क| मथुरा में 90 बांग्लादेशी पकड़े गए, दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे मजदूरी; 28 बच… – भारत संपर्क| जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया,…