भोजपुरी सिनेमा की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जो करती हैं, सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स, दूसरे… – भारत संपर्क

0
भोजपुरी सिनेमा की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जो करती हैं, सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स, दूसरे… – भारत संपर्क
भोजपुरी सिनेमा की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जो करती हैं, सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स, दूसरे नंबर वाली हैं सबकी फेवरेट

भोजपुरी सिनेमा की फेमस आइटम सॉन्ग एक्ट्रेसेस

भोजपुरी सिनेमा आज के समय में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. यूट्यूब पर भोजपुरी सितारों के गाने ट्रेंडिंग रहते हैं और कई-कई मिलियन व्यूज जाते हैं इससे पता चलता है कि भोजपुरी गानों को लोग पसंद करते हैं. भोजपुरी फिल्मों के गाने जिन्हें खेसारी लाल से लेकर पवन सिंह तक गाते हैं वो तो पसंद किए ही जाते हैं लेकिन यहां के आइटम नंबर्स भी कमाल कर जाते हैं.

भोजपुरी सिनेमा में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हसिनाएं भी आइटम नंबर्स करती हैं. लेकिन कुछ और एक्ट्रेसेस हैं, जब वो आइटम सॉन्ग्स पर डांस करती हैं तो यूपी-बिहार की पब्लिक भी झूमने लगती है.

भोजपुरी एक्ट्रेसेस जो करती हैं सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स

भोजपुरी सिनेमा की कुछ फेमस एक्ट्रेसेस हैं जो आइटम नंबर्स करके सबके दिलों पर राज कर गईं. इस लिस्ट में आपको 5 सबसे ज्यादा पॉपुलर नाम बताने जा रहे हैं.

‘संभावना सेठ’

भारतीय सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस संभावना सेठ ने ना सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में काम किया है बल्कि बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा पर अपनी पहचान बनाई.

संभावना सेठ ने पवन सिंह, खेसारी लाल, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों में आइटम नंबर्स किए हैं. संभावना सेठ कई हिंदी रियलिटी शोज में भी काम किया है जिसमें से एक ‘बिग बॉस’ भी है.

‘मोनालिसा’

भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा ही हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स किए. इन्होंने खेसारी लाल, पवन सिंह और निरहुआ की फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस भी काम किया है और आइटम नंबर भी किए हैं.

मोनालिसा हिंदी टीवी सीरियल में भी एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. मोनालिसा ने अपनी अदाओं से लाखों दिलों को जीता है और लोग उनके डांस मूव्स को भी पसंद करते हैं.

‘नम्रता मल्ला’

35 साल की नम्रता मल्ला भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर आइटम नंबर करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. इन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अब तक सिर्फ आइटम नंबर्स ही किए हैं.

हाल ही में इनका नया गाना ‘थर्मामीटर’ है जिसे शिल्पी राज ने गाया है. नम्रता को भोजपुरी सिनेमा की सनी लियोनी कहा जाता है और उनके गाने खूब पसंद किए जाते हैं. इन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल के साथ भी आइटम नंबर किए हैं.

‘सीमा सिंह’

भोजपुरी सिनेमा की हेलन कही जाने वाली एक्ट्रेस सीमा सिंह आइटम क्वीन हैं. इन्होंने अब तक ढेरों आइटम सॉन्ग पर कमाल का डांस किया.

ये गाने यूपी-बिहार की शादियों में खूब बजाए जाते हैं. 2019 में सीमा सिंह ने सौरव वर्मा से शादी की और आइटम नंबर्स बहुत कम कर दिए लेकिन फिल्मों में नजर आती हैं. अब सीमा सिंह फिल्मों के साथ सोशल वर्क भी करती हैं.

‘रिंकू घोष’

पॉपुलर एक्ट्रेस रिंकू घोष ने अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज किया है. इन्होंने भोजपुरी सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है लेकिन सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स दिए हैं.

बाद में रिंकू घोष ने शादी कर ली और फिल्मों में आइटम नंबर करना बंद कर दिया लेकिन कभी-कभी फिल्मों में नजर आ जाती हैं. रिंकू घोष ने ‘दुर्गेश नंदिनी’, ‘पम्मी प्यारेलाल’, ‘दरोगा बाबू आई लव यू’ और ‘बिदाई’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री को माँ ने दिया अपना आशीर्वाद—स्नेह से छुआ गाल, हृदय से कहा धन्यवाद – भारत संपर्क न्यूज़ …| कंधे पर फूल, चेहरे पर खुशी… कान्स के रेड कार्पेट पर नैंसी त्यागी ने दोबारा… – भारत संपर्क| मथुरा में 90 बांग्लादेशी पकड़े गए, दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे मजदूरी; 28 बच… – भारत संपर्क| जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया,…| ना गाय का, ना भैंस का… तो फिर कौन सा दूध पीते हैं विराट कोहली? – भारत संपर्क