1 नहीं AC के साथ मिलती है 3 तरह की वारंटी, 90% लोग नहीं जानते जवाब – भारत संपर्क

0
1 नहीं AC के साथ मिलती है 3 तरह की वारंटी, 90% लोग नहीं जानते जवाब – भारत संपर्क
1 नहीं AC के साथ मिलती है 3 तरह की वारंटी, 90% लोग नहीं जानते जवाब

Ac Warranty DetailsImage Credit source: Freepik/File Photo

नया एसी खरीदते वक्त लोग इस बात पर गौर करते हैं कि कहां सबसे बढ़िया डील मिल रही है, बेस्ट डील ढूंढना गलत नहीं है लेकिन डील से भी ज्यादा जरूरी इस बात पर गौर करना कि आखिर एसी के साथ कंपनी की ओर से कितने साल की वारंटी मिल रही है? क्या आप जानते हैं आखिर एयर कंडीशनर के साथ एक, दो या तीन आखिर कितनी तरह की वारंटी दी जाती है, हो सकता है कि इस सवाल का जवाब आप जानते हो, लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें इस सवाल का सही जवाब नहीं पता है.

कितनी तरह की होती है AC Warranty?

अगर आप इस गलतफहमी में हैं कि केवल एक ही तरह की वारंटी मिलती है तो इसका मतलब ये है कि आपको अधूरी जानकारी है.एयर कंडीशनर के साथ आप लोगों को एक नहीं एक नहीं बल्कि तीन तरह की वारंटी का फायदा मिलता है.

पहली वारंटी: एयर कंडीशनर के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को केवल 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी ही नहीं बल्कि और भी कई तरह की वारंटी मिलती हैं जिनके बारे में लोगों को सही जानकारी तक नहीं है. एक साल की प्रोडक्ट वारंटी में आपके एयर कंडीशनर का हर पार्ट कवर होता है.

दूसरी वारंटी: प्रोडक्ट वारंटी के अलावा एसी बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को कंप्रेसर पर भी वारंटी ऑफर करती हैं, कुछ कंपनियां पांच साल तो वहीं दूसरी ओर कुछ कंपनियां 10 साल तक की वारंटी भी दे रही हैं. ऑनलाइन एसी खरीदते वक्त इस बात को जरूर चेक करें कि आप जो एसी खरीद रहे हैं उस एसी के साथ आपको कितने साल की कंप्रेसर वारंटी मिलेगी.

वहीं, अगर आप एसी को ऑफलाइन किसी स्टोर से खरीद रहे हैं तो एसी बेचने वाले व्यक्ति से इस बात की जानकारी जरूर लें. अगर आपको इस बात की जानकारी ही नहीं है कि आपके एसी के कंप्रेसर पर कितने साल की वारंटी है तो 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी खत्म होने के बाद अगर एसी कंप्रेसर में खराबी आई तो आप अपनी जेब से पैसे खर्च कर रिपेयर करवाएंगे जबकि वारंटी का फायदा उठा सकते हैं.

तीसरी वारंटी: प्रोडक्ट और कंप्रेसर वारंटी के अलावा एसी बनाने वाली कंपनियों की तरफ से PCB वारंटी भी दी जाती है, आमतौर पर पीसीबी पर कंपनियां 5 साल तक की वारंटी का फायदा देती हैं. ऐसे में मान लीजिए कि आपके एसी की 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी खत्म होने के बाद आपके एसी में लगी पीसीबी यूनिट में खराबी आती है तो वारंटी में होने की वजह से आपको फायदा मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- जंगल से भटक कर दो दिनों से शहर में कर रही भ्रमण…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री को माँ ने दिया अपना आशीर्वाद—स्नेह से छुआ गाल, हृदय से कहा धन्यवाद – भारत संपर्क न्यूज़ …| कंधे पर फूल, चेहरे पर खुशी… कान्स के रेड कार्पेट पर नैंसी त्यागी ने दोबारा… – भारत संपर्क| मथुरा में 90 बांग्लादेशी पकड़े गए, दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे मजदूरी; 28 बच… – भारत संपर्क| जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया,…