JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां से…


झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट कब होगा जारी?Image Credit source: Getty Images
झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट का लाखों छात्रों को इंतजार है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही नतीजों की घोषणा करेगा. कहा जा रहा है कि नतीजे इस महीने कभी भी जारी हो सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक डेट और समय की जानकारी नहीं दी है. खैर, जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और यहीं से अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर 10वीं के लिए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 रिजल्ट या 12वीं के लिए वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा परिणाम-2025 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.
- अब अपनी डिटेल्स वैरिफाई करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद JAC 10th Result 2025 या JAC 12th Result 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब अपना रिजल्ट देखें और मार्कशीट को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए मार्कशीट का प्रिंटआउट जरूर ले लें.
झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट देखने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन
डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
अगर झारखंड बोर्ड की वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक हो या वेबसाइट क्रैश हो जाए तो छात्र डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in के माध्यम से भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करें और उसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल और 2025 चुनें. फिर अपना रोल नंबर डालें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर लें.
कब हुई थीं परीक्षाएं?
झारखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की थीं. कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है और यहीं वजह है कि कहा जा रहा रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. अगर पिछले साल की बात करें तो 2024 में जेएसी 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किया गया था, जबकि 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें: पंजाब बोर्ड 10वीं में एक साथ 3 लड़कियों ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट