मथुरा में 90 बांग्लादेशी पकड़े गए, दो ईंट भट्ठों पर कर रहे थे मजदूरी; 28 बच… – भारत संपर्क

पुलिस गिरफ्त में बांग्लादेशी.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने 90 बांग्लादेशियों की पकड़ा है. यह सभी ईंट भट्ठे पर काम करते पाए गए हैं. जिले की खुफिया विभाग को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद मथुरा पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. जिले के नौझील थाना क्षेत्र एक दो ईंट भट्ठों से पकड़े गए बांग्लादेशियों में 33 पुरुष 27 महिला और बाकी बच्चे शामिल हैं. पुलिस जिले में अन्य इलाकों पर भी सर्च अभियान चला रही है.
मथुरा पुलिस और एलआईयू टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें करीब 90 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी पिछले काफी समय से जिले के अंदर अवैध रूप से रह रहे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस और एलआईयू टीम ने छापा मार कार्रवाई की और सभी बांग्लादेशियों को हिरासत में ले लिया.
ईंट भट्ठों पर कर रहे थे काम
बताया जा रहा है कि ये सभी बांग्लादेशी पिछले तीन-चार महीने पहले मथुरा आए थे. यह पास के प्रदेश से मथुरा में दाखिल हुए थे. बाद में यह सभी बांग्लादेशी मथुरा जिले के थाना नौझील के क्षेत्र में भट्ठों पर काम करने लगे. ऐसे में एलआईयू टीम को सूचना प्राप्त हुई की कई बांग्लादेशी अवैध रूप से यहां छिपे हुए हैं और कार्य कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एलआईयू की टीम ने मिलकर छापा मार कार्रवाई की.
दो भट्ठों से 90 बांग्लादेशी पकड़े
टीम ने एक भट्ठे पर कार्य करते हुए 40 बांग्लादेशी हिरासत में लिए. उनसे पूछताछ के बाद पता लगा कि 50 बांग्लादेशी और हैं, जो कि दूसरे ईट के भट्ठों पर काम कर रहे हैं. पुलिस ने देर ना करते हुए वहां पर भी छापा मारा और 50 बांग्लादेशी गिरफ्तार किये. कुल मिलाकर प्रशासन की कार्रवाई में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें 33 पुरुष 27 महिला और 28 बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने इन भट्ठा मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की है.
पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन
इस बारे में जानकारी देते हुए मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सूचना प्राप्त हुई कि यहां पर अवैध बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. उनके खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया और उनको हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.