नहीं चलेगी ट्रंप की दादागिरी, भारत में बना आईफोन ही खरीदेगा अमेरिका! – भारत संपर्क


iPhone Production In India
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने मार्केट में तूफान सा ला दिया है. देश में आईफोन के मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर को लेकर टेंशन का महौल बन गया है. ट्रंप ने बीते दिनों भारत में एपल के आईफोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की है. ट्रंप नहीं चाहते कि एपल भारत में आईफोन का प्रोडकशन करें. लेकिन ट्रंप की नाराजगी के बावजूद टिम कुक का फोकस इस सबसे परे अपकमिंग आईफोन सीरीज पर है. एपल भारत में iPhone 17 Pro का प्रोडक्शन बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. भारत में बने iPhone 17 Pro मॉडल को अमेरिका में भी बेचा जाएगा.
ट्रायल प्रोडक्शन भारत में शुरू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल ने भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. भारत में फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर ये ट्रायल चल रहा है. ये दोनों कंपनियां एपल के बड़े मैन्युफैक्चरर्स में शामिल हैं. एपल को उम्मीद है कि आवे वाले साल 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन मेड इन इंडिया होने वाले हैं. हालांकि देखना ये होगा कि ट्रंप के बयान के बाद क्या इस प्लानिंग में कोई बदलाव आता है या नहीं. लेकिन एक बात तो साफ हो गई है कि एपल अपकमिंग आईफोन सीरीज को भारत में बनाने की तैयारी कर रही है.
एपल का प्लान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका सरकार ने टैरिफ के मामले में कई बार अचानक से तय किए फैसलों में बदलाव किया है. चीन में भी कुछ चीजों पर टैक्स काफी कम हो गया है. ऐसे में कंपनी थोड़ा रुककर देखना चाहती है कि आगे अमेरिका क्या फैसला लेता है. भारत से अमेरिका में आईफोन सप्लाई करने और भारत में बड़े लेवल पर प्रोडक्शन शुरू करने से पहले हम थोड़ा इंतजार कर रही है.
कतर दौरे पर गए ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक को कुछ ऐसा कहा जिससे दुनियाभर में तूफान आ गया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के मार्केट के लिए आईफोन भारत से नहीं मंगवाए जाएं. ट्रंप आईफोन का प्रोडक्शन अमेरिका में ही चाहते हैं. एपल ने ट्रंप सरकार को कहा कि कंपनी अगले चार साल में अमेरिका में 500 अरब डॉलर का इंवेस्टमेंट करेगी. एपल ह्यूस्टन में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगाने वाली है. वहां पर सर्वर बनाए जाएंगे.