पेंशनरों के लिए खुशखबरी, महंगाई राहत की दर में इजाफा- भारत संपर्क
पेंशनरों के लिए खुशखबरी, महंगाई राहत की दर में इजाफा
कोरबा। छत्तीसगढ़ के लाखों पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में बड़ी बढ़ोतरी की है। वित्त विभाग, मंत्रालय द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो 1 मार्च 2025 से लागू होंगे।
सातवें और छठवें वेतनमान में राहत की नई दरें घोषित सरकारी आदेश के अनुसार, सातवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले पेंशनरों को अब 53 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाएगी। वहीं, छठवें वेतनमान के अंतर्गत पेंशन लेने वालों को 246 प्रतिशत की राहत प्रदान की जाएगी। यह दरें पूर्व दरों में की गई वृद्धि के बाद निर्धारित की गई हैं। वित्त विभाग की ओर से इस आदेश की जानकारी शासन के समस्त विभागों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों को दे दी गई है।