सकरी पुलिस ने किया शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच चोरी के…- भारत संपर्क

0
सकरी पुलिस ने किया शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच चोरी के…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सकरी थाना पुलिस ने लगातार हो रही चोरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की गई लोहे की चादर, एंगल, पाईप, टूल्लू पम्प, कुर्सी, चॉकलेट डिब्बा, नगदी व अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में पांच अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी महेंद्र उर्फ मोनू प्रजापति (24 वर्ष) निवासी बंधवापारा सकरी और जालेश्वर उर्फ जल्लू पाल (32 वर्ष) निवासी बजरंगपारा सकरी हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

घटना का विवरण:
17 मई 2025 को प्रार्थी सनत कुमार बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गायत्री मंदिर के पास स्थित दुकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लोहे के चादर, एंगल व पाइप चोरी कर लिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

मुखबिर की सूचना पर दोनों संदिग्धों को तलब कर पूछताछ की गई। प्रारंभ में उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गायत्री मंदिर के पास एक वेल्डिंग और फर्नीचर दुकान से चोरी की थी। इसके अलावा उन्होंने भवानी ढाबा के सामने से बिजली का तार, पुराना टुल्लू पम्प, सरस्वती शिशु मंदिर से चावल, दाल, कुर्सी, पंखा और वन चेतना के पास से ठेला का ताला तोड़कर चॉकलेट, गुटखा, कोल्ड्रिंक व नगदी रकम चोरी करने की बात भी स्वीकारी।

बरामद सामग्री:
चोरी गए लोहे के प्लेट, एंगल, पाइप, टूल्लू पम्प, चॉकलेट डिब्बा, कुर्सी तथा ताला तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया रॉड पुलिस ने बरामद कर लिया है।

इस कार्रवाई में विशेष योगदान:
निरीक्षक प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक हेमंत आदित्य, प्रआर लक्ष्मीकांत कश्यप, धर्मेन्द्र राजपूत, आरक्षक सुमंत कश्यप और आशीष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

सकरी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है और आमजन ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yuzvendra Chahal Birthday: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं युजवेंद्र चहल, करोड़ों… – भारत संपर्क| दुनिया ने मानी भारत की ताकत, पासपोर्ट हो गया और मजबूत… टॉप पर है ये देश… – भारत संपर्क| Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…