‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ में एक्टिंग ही नहीं, यहां से भी कमाएंगे टॉम क्रूज, चोरी छिपे… – भारत संपर्क

0
‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ में एक्टिंग ही नहीं, यहां से भी कमाएंगे टॉम क्रूज, चोरी छिपे… – भारत संपर्क
'मिशन इम्पॉसिबल 8' में एक्टिंग ही नहीं, यहां से भी कमाएंगे टॉम क्रूज, चोरी छिपे कर दिया ये काम

टॉम क्रूज

हॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ 17 मई को भारत में रिलीज हो चुकी है. इसका भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’, मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं और आखिरी फिल्म है. .

मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों ने दुनियाभर में धूम मचाई है. वहीं ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ भी ऐसा ही कुछ जादू बिखेरती हुई नजर आ रही है. टॉम क्रूज ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाने के लिए भारी भरकम फीस ली ही है, वहीं उन्होंने फिल्म के लिए एक और ऐसा काम कर दिया है, जिसके जरिए भी वो तगड़ा मुनाफा हासिल करेंगे. आइए जानते हैं कि आखिर अभिनय के अलावा और कैसे टॉम की इस पिक्चर से कमाई होने वाली है?

फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं टॉम

‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ में टॉम क्रूज के साथ लीड रोल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस का नाम है हेले एटवेल. इसमें टॉम का साथ साइमन पेग, हन्नाह वाडिंगहैम, एंजेला बैसेट, एसाई मोरालेस, पोम क्लेमेंटिएफ और ग्रेग टार्जन डेविस जैसे कलाकार भी दे रहे हैं. ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज की इस आखिरी फिल्म का डायरेक्शन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है.

वहीं प्रोड्यूसर्स पर नजर डालें तो क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के अलावा जेक माइर्स का नाम भी इसमें शामिल है. लेकिन फिल्म के प्रोडक्शन में टॉम क्रूज का भी हाथ रहा है. टॉम इसके को-प्रोड्यूसर भी हैं. तो जाहिर है बतौर को-प्रोड्यूसर भी टॉम फिल्म की कमाई से मोटा मुनाफा हासिल करेंगे. हालांकि अभी ये जानकारी उपलब्ध नहीं है कि उन्हें कितना प्रॉफिट होता है.

इंडिया में ली तगड़ी ओपनिंग

दुनियाभर की तरह ही टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को भारतीय फैंस से भी काफी प्यार मिला है. पहले दिन भारत में ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ देखने के लिए भी फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. जैसी ओपनिंग इस पिक्चर को लेकर जताई जा रही थी उसने वैसा ही कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में पहले दिन 17 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें फेरबदल हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हैट्रिक के साथ झटके पूरे 10 विकेट, क्रिकेट इतिहास में दूसरा कोई गेंदबाज नही… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नगर में सुशासन तिहार का आयोजन,विधायक गोमती साय ने कहा,लोगों के समस्याओं का…- भारत संपर्क| सिल्क की साड़ी-सूट को धोते समय ध्यान रखें ये बातें, नई जैसी चमक रहेगी बरकरार| टॉम क्रूज के स्टंट के बजट पर जब अक्षय कुमार ने की थी बात, कहा- हमारी 3, 4… – भारत संपर्क