सिल्क की साड़ी-सूट को धोते समय ध्यान रखें ये बातें, नई जैसी चमक रहेगी बरकरार

0
सिल्क की साड़ी-सूट को धोते समय ध्यान रखें ये बातें, नई जैसी चमक रहेगी बरकरार
सिल्क की साड़ी-सूट को धोते समय ध्यान रखें ये बातें, नई जैसी चमक रहेगी बरकरार

सिल्क की साड़ी और अन्य कपड़ों को धोने का तरीकाImage Credit source: Akash Bhattacharya/Moment/Getty Images

सिल्क फैब्रिक को रेशम के धागों से तैयार किया जाता है. इससे बने सूट और साड़ी काफी महंगे दामों पर मिलते हैं, क्योंकि ये लग्जरी कपड़ा अपनी शानदार बनावट और सॉफ्टनेस के लिए जाना जाता है. सिल्क से बनी साड़ी के साथ ही इससे बना हर आउटफिट काफी रिच लुक देता है. खास मौकों पर क्लासी और रॉयल लुक पाने के लिए सिल्क की साड़ी महिलाओं के लिए एक बेहतरीन आउटफिट ऑप्शन है. इस कपड़े से बने आउटफिट जितना रिच लुक देते हैं उतने ही नाजुक भी होते हैं. अगर आपके पास भी सिल्क की साड़ी-सूट या फिर कोई भी आउटफिट है तो इसका रखरखाव खासतौर पर धुलाई करते वक्त ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. लोग रेशमी यानी सिल्क के कपड़ों को घर पर धोने से कतराते हैं कि कहीं इनकी चमक न चली जाए, लेकिन आप स्टेप बाय स्टेप सही तरह से इसे धोएंगे तो सिल्क की चमक बरकरार रहती है.

सिल्क के कपड़े काफी महंगे होते हैं और इसलिए इनकी चमक न चली या फिर रंगत न फीकी पड़ जाए, इस बात को लेकर लोग परेशान हो जाते हैं. हालांकि आप कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करके सिल्क के कपड़ों को आसानी से घर पर साफ कर सकते हैं, जिससे इनकी चमक भी नई जैसी रहेगी, चलिए जान लेते हैं.

ताजा पानी से धोएं कपड़े

सिल्क के कपड़ों को कभी भी गर्म पानी से साफ नहीं करना चाहिए. इससे रेशों को नुकसान पहुंचता है और कपड़े में सिकुड़न आने लगती है वहीं चमक भी कम हो सकती है. इसलिए हमेशा ताजा पानी ही सिल्क को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें.

लिक्विड सोप का यूज करें

सिल्क के कपड़े काफी नाजुक होते हैं, इसलिए रेगुलर डिटर्जेंट पाउडर और साबुन इनपर हार्श हो सकते हैं. इसके लिए आप लिक्विड सोप का यूज करें. मार्केट में आपको सिल्क, शिफॉन जैसे लाइटवेट कपड़ों को साफ करने के लिए कई लिक्विड सोप आसानी से मिल जाएंगे.

कपड़ों को रगड़ने से बचें

सिल्क के कपड़ों को कभी भी ब्रश से न धोएं और न ही मशीन में डालें, नहीं तो ये पहली ही बार में खराब हो सकते हैं. कपड़ों को पानी में कम से कम 10 मिनट भीगे रहने दें और फिर साफ कर लें. अगर कोई दाग लगा हो तो पहले से ही वहां धागे से कच्चा टांका लगाकर मार्क कर लें और उसपर थोड़ा सा सोप डालकर हल्के हाथों से साफ कर लें.

कपड़ों में न रहे बिल्कुल भी सोप

सिल्क के कपड़ों को पानी में तब तक धोएं जब तक कि बिल्कुल झाग खत्म न हो जाएं. अगर कपड़ों में सोप रह जाएगा तो इससे चमक कम हो सकती है. जब पूरी तरह से झाग खत्म हो जाएं तो कपड़ों को सूखने डालें, लेकिन इसे निचोड़ने की गलती न करें, नहीं तो सिलवटें पड़ जाएंगी.

इस तरह से सुखाएं कपड़े

आप सिल्क के कपड़ों को किसी साफ सतह पर पर फैलाकर सुखाएं और ध्यान रखें कि सीधी धूप न लगे. सिल्क के कपड़ों को हल्के गर्म वातावरण और हवादार जगह पर सुखाएं. तेज धूप से सिल्क के नाजुक रेशों को नुकसान होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल — भारत संपर्क| अजय देवगन को पहले ऑफर हुई थी शाहरुख-सलमान की ये 30 साल पुरानी फिल्म, निकली… – भारत संपर्क| डबल इंजन की सरकार में बस्तर में शांति स्थापित करने में मिल रही कामयाबी: मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुलिस की दबंगई! घर में घुसे बेटी-पत्नी के सामने अधेड़ से मारपीट, फिर ले गए … – भारत संपर्क| मुजफ्फरपुर: शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर…