हैट्रिक के साथ झटके पूरे 10 विकेट, क्रिकेट इतिहास में दूसरा कोई गेंदबाज नही… – भारत संपर्क

0
हैट्रिक के साथ झटके पूरे 10 विकेट, क्रिकेट इतिहास में दूसरा कोई गेंदबाज नही… – भारत संपर्क

हेडली वेरिटी ने 10 रन देकर लिए थे 10 विकेट. (फोटो-Fox Photos/Hulton Archive/Getty Images)
क्रिकेट के मैदान में अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो आज तक टूट नहीं पाए. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने 94 साल पहले एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था, जो आज तक टूट नहीं पाया है. यहां तक की कोई उसके करीब भी कोई पहुंच नहीं पाया. इंग्लैंड के उस धीमी गति के बाएं हाथ के गेंदबाज के आगे बड़े-बड़े बैटर्स बल्लेबाजी करने से डरते थे. इस गेंदबाज ने एक पारी में केवल 10 रन देकर हैट्रिक के साथ 10 विकेट लेने का जो कारनामा किया था, उसे आज तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है. कौन था यह गेंदबाज आइए बताते हैं?
हेडली वेरिटी का रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा
18 मई 1905 को जन्में इंग्लैंड के गेंदबाज हेडली वेरिटी ने 1931 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आज तक कायम है. इंग्लैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में हेडली वेरिटी ने नॉटिंघमशायर की पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया था. इस मुकाबले की दूसरी पारी में वेरिटी ने 19.4 ओवर में 10 रन देकर हैट्रिक के साथ 10 विकेट लिए थे. इसमें उन्होंने 16 मेडन ओवर फेंके थे.

इस मैच में एक समय नॉटिंघमशायर 99 रन से आगे था, लेकिन उसके बाद हेडली वेरिटी के कहर के आगे नॉटिंघमशायर की पूरी टीम ने घुटने टेक दिए और यॉर्कशायर ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया लिया था. इससे पहले उन्होंने इसी साल वारविकशर के खिलाफ एक पारी में पूरे 10 विकेट लिए थे.
कोयला कंपनी में काम करने के लिए छोड़ा स्कूल
हेडली वेरिटी ने अपने पिता के साथ कोयला कंपनी में काम करने के लिए 14 साल की एज में स्कूल छोड़ दिया था. वेरिटी बचपन से ही यॉर्कशर के मैच देखते थे. वेरिटी इनस्विंगर और आउटस्विंगर दोनों की तरह की गेंदबाजी कर सकते थे. कोयला कंपनी में काम करने के दौरान उन्हें रॉडॉन की दूसरी टीम से क्रिकेट खेलने का मौका मिला. उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें यॉर्कशायर की टीम में जगह मिली. जहां उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्हें इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला.
इंग्लैंड के लिए खेले 40 टेस्ट मैच
हेडली वेरिटी को जुलाई 1931में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 144 विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने 669 रन भी बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है.
इंग्लैंड को जिताया था एशेज
उनके करियर का सबसे यादगार पल 1934 में एशेज जीतना था. इस सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन देकर 15 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा हेडली वेरिटी ही एक ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन को 8 बार आउट किया है. 1943 में इटली के कैसर्टा में युद्ध बंदी शिविर में जब उनकी मौत हुई, तब उनकी एज केवल 38 साल थी. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 14.90 की आश्चर्यजनक औसत और प्रत्येक 42 गेंदों पर एक विकेट की स्ट्राइक रेट से 1956 विकेट हासिल किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डबल इंजन की सरकार में बस्तर में शांति स्थापित करने में मिल रही कामयाबी: मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुलिस की दबंगई! घर में घुसे बेटी-पत्नी के सामने अधेड़ से मारपीट, फिर ले गए … – भारत संपर्क| मुजफ्फरपुर: शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर…| कोरोनावायरस की चपेट में आया SRH का स्टार, IPL 2025 के बीच आई चौंकाने वाली ख… – भारत संपर्क| Viral: बच्चे से रोटी छीनकर लंगूर ने उड़ाई दावत, बिलखता रहा मासूम और पापा बनाते रहे…