AC की सर्विस कराने का क्या है सही टाइम? आधा इंडिया नहीं जानता जवाब – भारत संपर्क


Air Conditioner Image Credit source: Freepik
गर्मियां शुरू होते ही लोग अपने-अपने एसी की सफाई और मरम्मत करवाने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC की सर्विस सिर्फ गर्मी आने के बाद ही नहीं, बल्कि किस समय पर करानी चाहिए? ज्यादातर लोग इस सवाल का सही जवाब नहीं जानते कि AC की सर्विस कराने का सबसे अच्छा समय कौन-सा होता है. यहां हम आपको आसान भाषा में इसका सही जवाब बता रहे हैं.
सही समय कब है?
AC की सर्विस को टाइम टू टाइम कराते रहना चाहिए. अगर आप AC की सर्विस करवा लेते हैं, तो गर्मियों की तेज धूप और तपती गर्मी में आपका एसी बिना किसी रुकावट के ठंडी हवा देगा. AC के फिल्टर को हर 15 से 20 दिनों में साफ कर देना चाहिए.
अगर आपका एसी 600 से 700 घंटे तक चल चुका है, तो अब उसकी सर्विसिंग करवाना बहुत जरूरी हो जाता है. लंबे समय तक लगातार चलने के बाद एसी के अंदर मिट्टी और नमी जमा हो जाती है, जिससे उसकी कूलिंग पर असर पड़ने लगता है. बिजली की खपत भी ज्यादा होती है.
एसी को लगातार 10 से 12 घंटे ना चलाएं. एसी को कूलिंग होने के बाद बंद कर देना चाहिए. ज्यादा देर तक कूलिंग बनी रहे इसके लिए कमरे में लगा सीलिंग फैन भी चलाकर कर रखें.
देर करने से क्या नुकसान है?
अगर समय पर सर्विस नहीं करवाई गई, तो AC की कूलिंग कम हो जाती है. जिससे आपके रूम में कूलिंग देर से होती है. इसके अलावा बिजली का बिल बढ़ सकता है क्योंकि बिना सर्विस किए AC ज्यादा बिजली खर्च करता है. एसी के फिल्टर के अंदर जमी हुई धूल और गंदगी से एलर्जी या सांस की दिक्कत हो सकती है. देर से सर्विस कराने पर कंप्रेसर को नुकसान हो सकता है, जिससे बड़ा खर्च आ सकता है. अगर आप मोटे खर्च से बचना चाहते हैं तो एसी की सर्विस कराते रहना चाहिए.
सर्विस में क्या-क्या होता है?
सर्विसिंग में AC के फिल्टर क्लीन किए जाते हैं. गैस लेवल चेक करना. फिन और कॉइल की सफाई की जा सकती है. कूलिंग चेक करना और लीक चेक और छोटे-मोटे सुधार शामिल होते हैं.